You can study Persian from these colleges of Bihar, you can make a career in these fields including tourism industry…. – Bihar News


Last Updated:

Persian language course in Bihar: फ़ारसी भाषी देशों के साथ राजनयिक संबंधों में भूमिका निभा सकते हैं. फ़ारसी भाषा का ज्ञान, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, और ऑनलाइन मीडिया जैसे विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों में…

गयाजी: सभी लोग अपने इंट्रेस्ट के हिसाब से अपने करियर का चुनाव करते हैं और उसी दिशा में काम करते हैं. लैंग्वेज कोर्स भी करियर का एक विकल्प हो सकता है और कई मामलों में तो यह बेहतर विकल्प भी हो सकता है. जिस विदेशी लैंग्वेज का आप कोर्स करेंगे उस देश में नौकरी के बढ़िया मौके भी मिल सकते हैं. आज हम आपको बताने जा रहे हैं फ़ारसी की पढ़ाई के बारे में. भारत में इरान में इस्तेमाल होने वाली फारसी भाषा का एक समृद्ध इतिहास रहा है. वर्तमान में इसका अध्ययन कम हो रहा है फिर भी फ़ारसी भाषा में दक्षता हासिल करने के कई लाभ हैं. कई विश्वविद्यालयों और संस्थानों में फ़ारसी भाषा और साहित्य का अध्ययन कराया जाता है और कई लोग फ़ारसी भाषा सीखते हैं. बिहार में भी इस भाषा के कई जानकार हैं और बकायदा विश्वविद्यालय में इस भाषा की पढाई होती है. गयाजी में स्थित मगध विश्वविद्यालय में फ़ारसी में एम.ए का कोर्स उपलब्ध है. यह एक दो वर्षीय पोस्ट ग्रेजुएट कार्यक्रम है.

इसके अलावा गयाजी में ही स्थित मिर्जा गालिब काॅलेज में फारसी का तीन वर्षीय अंडर ग्रेजुएट कोर्स होता है. आप भी 12वीं के बाद फारसी भाषा की पढ़ाई करना चाहते हैं और इसमें करियर की सोच रहे हैं तो आप बेहद कम खर्च में इसकी पढ़ाई कर सकते हैं. मगध विश्वविद्यालय के फारसी विभाग से मात्र 6-7 हजार रुपये में फारसी भाषा से एमए की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं. यहां हर वर्ष 40 सीट पर नामांकन होता है. मगध विश्वविद्यालय से फारसी में पीजी करने के लिए मगध विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर आनलाईन आवेदन करना होगा.

मगध विश्वविद्यालय फारसी विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ मोहम्मद एकरामुल हक बताते हैं कि फारसी इरान की प्रमुख भाषा है और अपने देश में भी इस भाषा के काफी जानकार लोग हैं. इसकी पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए रोजगार के कई अवसर हैं. गयाजी में मिर्जा गालिब काॅलेज में बीए और मगध विश्वविद्यालय में एमए की पढाई होती है. कम खर्च में यहां से आप फारसी की पढ़ाई कर आप विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं. विश्वविद्यालय, कॉलेज या स्कूल में फ़ारसी भाषा और साहित्य के टीचर के रूप में काम कर सकते हैं.

फ़ारसी साहित्य और संस्कृति पर शोध कर सकते हैं. फ़ारसी भाषी देशों के साथ राजनयिक संबंधों में भूमिका निभा सकते हैं. फ़ारसी भाषा का ज्ञान, समाचार पत्रों, पत्रिकाओं, और ऑनलाइन मीडिया जैसे विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों में काम करने के अवसर प्रदान करता है. फ़ारसी भाषा का ज्ञान, पर्यटन उद्योग में विशेष रूप से ईरान, अफ़गानिस्तान और ताजिकिस्तान जैसे देशों में काम करने के अवसर प्रदान करता है.

homecareer

फारसी की पढ़ाई कर इन क्षेत्रों में बनाएं करियर, बिहार के गया में चलता है कोर्स



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *