Body of a 35-year-old man found hanging from a tree | पेड़ पर मिला 35 साल के व्यक्ति का शव: औरैया में फॉरेंसिक टीम जांच के दौरान टूटी पेड़ की डाल, नीचे गिरी लाश – Auraiya News


औरैया2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

औरैया के फफूंद थाना क्षेत्र के गांव भैसोल में एक दर्दनाक घटना सामने आई। गांव के मदन सिंह (35) का शव आम के पेड़ पर गमछे से बने फंदे पर लटका मिला। घटना रामनगर और भैसोल गांव के बीच कैलाश के खेत में हुई।

रविवार सुबह एक दूधिया ने शव को देखा और ग्रामीणों को सूचित किया। मृतक की मां रामकांती ने बताया कि मदन शनिवार शाम को बिना कुछ बताए घर से निकला था। देर रात तक वापस नहीं लौटने पर परिवार ने उसकी तलाश की।

घटनास्थल पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची। पेड़ से करीब बीस कदम दूर एक लाल रंग की शर्ट और एक जोड़ी चप्पल मिली। जांच के दौरान अचानक पेड़ की वह डाल टूट गई जिस पर शव लटका था। पेड़ के नीचे एक मोबाइल फोन भी मिला जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया।

ग्रामीणों के अनुसार, मृतक ने एक हफ्ते पहले अपने दोस्तों से कहा था कि उसे फांसी लगानी पड़ सकती है। मदन की पत्नी बच्चों के साथ दिल्ली में रहकर काम करती है। मृतक के तीन बच्चे हैं – अरुण (10), प्रांसी (8) और हिमांसी (6)। घटना के समय पत्नी और बच्चे दिल्ली में थे।

पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृत्यु का कारण अभी अज्ञात है, हालांकि पति-पत्नी के बीच अनबन की आशंका जताई जा रही है। परिवार में कोहराम मचा हुआ है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *