Correct your habits or else we will come and correct them | आदतें सुधार लो वरना हम आकर ठीक कर देंगे: बांदा विधायक ने SDM से कहा- नौकरी करना सिखा दूंगा; पार्टी मत बनो, सरकार की मंशा से चलो – Banda News


शिवम तिवारी | बांदा5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

किसी का मिशन पूरा करने आए हो तो अपनी आदतें सुधार लो। पहले आग्रह करेंगे, फिर अनुरोध करेंगे… लेकिन अगर मनमानी की तो हम आकर ठीक कर देंगे। जिसे बताना हो, बता देना। नौकरी करना सिखा देंगे, लिखकर ले लो। पार्टी मत बनो। सरकार की मंशा के अनुसार काम करो। अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाओ। गोरखपुर कमिश्नर ने तुम्हारे खिलाफ रिपोर्ट लगाई थी, तभी यहां ट्रांसफर हुआ है। सरकार जितना कूड़ा-कचरा हमारे यहां भेजती है, मैं उसे ठीक कर देता हूं। ये बातें बांदा विधायक ने बबेरू के एसडीएम से फोन पर कही।

क्या है पूरा मामला

दरअसल यह मामला बांदा के बबेरू विधानसभा क्षेत्र का है, जहां कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवा दिया। इस जर्जर भवन के ही कुछ हिस्से में 26 सालों से राजेंद्र प्रसाद पांडे रह रहे थे और मकान में निवास को लेकर राजेंद्र प्रसाद पांडे का मध्य कृषक सेवा सहकारी समिति के बीच मुकदमा चल रहा था। 5 दिसंबर 2016 को यह मुकदमा खारिज हो गया था और उसके बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ा रहा।

बीते दिन अचानक अपर जिला सहकारी सेवा समिति के सचिव बुलडोजर के साथ पहुंचे और जर्जर भवन को गिराने लगे। जिस पर वहां विरोध शुरू हो गया। इस पर एसडीएम बबेरू रजत वर्मा ने तहसीलदार गौरव कुमार को पुलिस बल के साथ मौके पर भेज दिया और भवन जमींदोज कर दिया गया। विरोध कर रहे अजय कुमार पांडे को पुलिस ने हिरासत में लेकर थाने में बैठा दिया।

कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन को गिराने के मामले में भाजपा विधायक प्रकाश चंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन को गिराने के मामले में भाजपा विधायक प्रकाश चंद्र द्विवेदी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया।

पीड़ित पक्ष ने विधायक से की शिकायत

इस मामले में पीड़ित ने बांदा के सदर विधायक प्रकाश चंद द्विवेदी से शिकायत की। विधायक प्रकाश चंद द्विवेदी अपने समर्थकों के साथ बबेरू पहुंचे वहां जाकर मौके का निरीक्षण किया। वहीं फोन करके एसडीएम रजत वर्मा को जमकर खरी खोटी सुनाई। इससे पहले अभी हाल में नारायणी एसडीएम को थप्पड़ मारने का आरोप सदर विधायक प्रकाश द्विवेदी पर लगा था।

एसडीएम रजत वर्मा।

एसडीएम रजत वर्मा।

विधायक ने उठाए प्रशासनिक प्रक्रिया पर सवाल

विधायक ने पूछा कि क्या मकान गिराने से पहले नोटिस दिया गया। बोले- सहकारिता को ठेका किसने दिया, रूल-कानून जानते भी हो। आरोप लगाया कि तहसील ने ही रिपोर्ट में सहकारिता की जमीन 0.267 हेक्टेयर बताई, फिर कब्जा 271 में कैसे दिखाया। उन्होंने कहा कि मेरे पास भी अभिलेख हैं, बुलडोजर चलाने से पहले नोटिस देना जरूरी होता है।

कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन को बुलडोजर से गिराया जा रहा है।

कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन को बुलडोजर से गिराया जा रहा है।

विधायक बोले- गोरखपुर कमिश्नर ने भी रिपोर्ट लगाई थी

विधायक ने SDM रजत वर्मा की पिछली पोस्टिंग पर भी सवाल खड़े किए। बोले- गोरखपुर में भी कमिश्नर ने आपके खिलाफ रिपोर्ट लगाई थी, वहां से हटाए गए थे। आरोप लगाया कि आप बिना विस्थापन, गृहस्थी हटाए बरसात में घर गिरवा रहे हैं। क्या किसी कब्जे को दिलवाने की जल्दी थी।

कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन को गिराने के मामले में भाजपा विधायक प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को जानकारी लेते हुए।

कृषक सेवा समिति के जर्जर भवन को गिराने के मामले में भाजपा विधायक प्रकाश चंद्र मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों को जानकारी लेते हुए।

विधायक की धमकी बनी चर्चा

इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है। इसमें विधायक SDM को धमकी देते और सख्त लहजे में बात करते साफ सुने जा सकते हैं। उनका कहना है कि प्रशासन सरकार की मंशा के मुताबिक नहीं, किसी और के इशारे पर काम कर रहा है। मामला तूल पकड़ता जा रहा है।

—————————————————————

ये खबर भी पढ़ेंः-

छांगुर बाबा 3 तरीकों से धर्मांतरण करवाता था:नीतू-नवीन की अमीरी दिखाता, मुस्लिम युवाओं को लव जिहाद के लिए उकसाता

बलरामपुर में धर्मांतरण का मास्टरमाइंड जमालुद्दीन शाह उर्फ छांगुर बाबा मुख्य रूप से 3 तरह से धर्म परिवर्तन करवाता था। उसके इन 3 तरीकों में एक तरीका मुस्लिम युवाओं को हिंदू लड़की से शादी करने और फिर उसे इस्लाम कबूल करवाने का था। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *