Girlfriend sits on dharna at boyfriend’s house in Kushinagar | कुशीनगर में शादी के लिए प्रेमिका ने किया धरना प्रदर्शन: 4 घंटे के विरोध के बाद माना परिवार, अंतरजातीय प्रेम विवाह को मिली मंजूरी – Vishunpura(Kushinagar) News
विशुनपुरा, कुशीनगर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

धरने पर बैठी युवती।
कुशीनगर के नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में शनिवार को प्रेम प्रसंग से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया, जब एक युवती ने प्रेमी से विवाह की जिद में उसके घर के सामने धरना दे दिया। अलग-अलग समुदाय से होने के कारण युवक के परिजनों ने विवाह से इनकार कर दिया था, लेकिन युवती ने हार नहीं मानी। 4 घंटे चले इस प्रेम-धरने के बाद परिजन शादी के लिए राजी हुए।
जातीय कारणों से परिवार ने किया था शादी से इनकार
दरअसल, युवती का एक साल से एक युवक से प्रेम संबंध था। दोनों अलग-अलग समुदाय से थे। युवक के परिवार ने जातीय कारणों से शादी से इनकार कर दिया था। शनिवार दोपहर 2 बजे युवती प्रेमी के घर पहुंची। वहां धरने पर बैठ गई। उसने कहा कि वह प्रेमी के साथ ही रहेगी।
धरने के दौरान युवक घर से फरार
धरने के दौरान युवक घर से फरार हो गया। ग्राम प्रधान समेत कई लोगों ने युवती को समझाने की कोशिश की। युवती नहीं मानी। शाम को युवती के गांव से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के नेतृत्व में सौ से अधिक लोग उसका समर्थन करने पहुंचे।
युवक के परिजनों ने बहू के रूप में किया स्वीकार
धरने के दौरान चली लंबी बहस के बाद युवक के परिजन मान गए। उन्होंने युवती को बहू के रूप में स्वीकार कर लिया। थानाध्यक्ष दीपक सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है। अगर कोई लिखित शिकायत मिलेगी तो कार्रवाई की जाएगी।