Now action will be taken on negligence in online attendance | आनलाइन अटेंडेंस में लापरवाही पर अब होगा एक्शन: UP बोर्ड के सचिव ने प्रदेश के सभी DIOS को भेजा पत्र, एक जुलाई से लागू है यह व्यवस्था – Prayagraj (Allahabad) News
प्रदेश के मान्यता प्राप्त विद्यालयों में आनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था तो लागू कर दी गई है लेकिन 12 दिन बीत जाने के बाद भी अभी कई स्कूलों में लापरवाही की जा रही है। प्रदेश भर में तमाम ऐसे विद्यालय हैं जहां शिक्षक और छात्र-छात्राओं के आनलाइन अटेंडेंस नह
.

बच्चों और शिक्षकों को आनलाइन अटेंडेंस लगाना अनिवार्य ।
बनाया गया है पोर्टल व मोबाइल एप
दरअसल, UP बोर्ड की पहल पर आनलाइन अटेंडेंस के लिए पोर्टल एवं मोबाइल एप तैयार किया गया है। एक जुलाई से इसे लागू करने के भी निर्देश दिए गए थे, लेकिन अभी भी बड़ृी संख्या में विद्यालयों से इस आनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था नहीं शुरू की गई है।
बोर्ड सचिव भगवती सिंह ने कहा है कि “एक जुलाई से आरंभ हुई आनलाइन उपस्थिति दर्ज किए जाने की समीक्षा में पाया गया कि अधिकांश विद्यालय नियमित उपस्थिति दर्ज नहीं कर रहे हैं। ऐसे में DIOS को पुनः निर्देशित किया गया है कि वह अपने जनपद के सभी माध्यमिक विद्यालयों (राजकीय/अशासकीय सहायता प्राप्त/स्ववित्तपोषित) के प्रधानाचार्यों से प्रतिदिन नियमित रूप से प्रथम पीरियड में विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की उपस्थिति आनलाइन दर्ज कराएं।
विद्यालय गेट के बाहर खड़े होकर खींचे फोटो
सचिव की ओर से यह भी कहा गया है कि जिन विद्यालयों में आनलाइन अटेंडेंस करने में लोकेशन मिसमैच की समस्या आ रही है, वे प्रधानाचार्य मोबाइल एप upmsp-attendence पर दिए गए विकल्प के माध्यम से विद्यालय के गेट के सामने खड़े होकर फोटो (जिसमें विद्यालय का नाम स्पष्ट रूप से दिखाई दे) अपलोड करें।
इससे विद्यालय की त्रुटिरहित जिओ लोकेशन प्राप्त होने के साथ लोकेशन मिसमैच की समस्या का निराकरण हो जाएगी।