There will be traffic diversion on Monday of Sawan | सावन के सोमवार पर रहेगा यातायात डाइवर्जन: शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ेगी, ट्रैफिक डायवर्जन लागू – Kanpur News


| कानपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सावन के पहले सोमवार को शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ने की संभावना है। आनंदेश्वर, जागेश्वर, खेरेश्वर, वनखंडेश्वर और सिद्धनाथ मंदिरों में श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई है।

डीसीपी ट्रैफिक रवींद्र कुमार ने यातायात व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि जाम की स्थिति से बचने के लिए कई स्थानों पर डायवर्जन लागू किया गया है। यह व्यवस्था रविवार रात 11 बजे से सोमवार रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगी। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिरों के आस-पास पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। इससे दर्शन करने आने वाले भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।

बिल्हौर से आने वाले भारी वाहन चौबेपुर से मंधना चौराहा नहीं जाएंगे। उन्हें चौबेपुर क्रॉसिंग से शिवली रोड पर भेजा जाएगा। मंधना चौराहा से भारी वाहन कल्याणपुर क्रॉसिंग की ओर नहीं जा पाएंगे। उन्हें गंगा बैराज होते हुए रवाना किया जाएगा।

ब्लू वर्ल्ड तिराहे से भारी वाहन बिठूर की ओर न जाकर गंगा बैराज के रास्ते से गंतव्य के लिए जाएंगे। गंगा बैराज से कंपनी बाग चौराहा की ओर वाहन नहीं जा सकेंगे। उन्हें मंधना या शुक्लागंज से जाना पड़ेगा। बीमा चौराहा से सिद्धनाथ घाट की ओर जाने वाले वाहनों को जेके चौराहा होते हुए रवाना किया जाएगा। शिवराजपुर से फतेहपुर चौरासी की ओर भारी व मध्यम वाहन नहीं जा सकेंगे। यशकोठारी चौराहे से वाहन कल्याणपुर और बिठूर की ओर नहीं जा सकेंगे।

यहां बनाया गया पार्किंग स्थल …

बक्कल पार्किंग, परमट मंदिर।

टेफ्को मेन गेट से बक्कल पार्किंग तक सड़क के बाईं ओर।

ग्रीनपार्क स्टेडियम के पीछे सड़क के दोनों तरफ।

ग्रीनपार्क चौराहे से शराबगद्दी तिराहे तक सड़क के दोनों तरफ।

जयंती पैलेस के सामने खाली खेत में।

चुंगी चौराहे के सामने खाली खेत में।

चौबेपुर बिठूर मार्ग पर खाली खेत में।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *