11 policemen suspended for robbing money from a cattle trader | पशु कारोबारी से रुपए लूटने वाले 11 पुलिसकर्मी सस्पेंड: पैसे न देने पर गाड़ी से खींच कर मारा, फिर लूटे 10 हजार, विभागीय जांच शुरू – Kanpur News



पुलिसकर्मियों की मारपीट के बाद बर्रा हाईवे पर खड़े पुश कारोबारी

बर्रा में हाईवे पर पशु कारोबारी के 500–500 रुपए न देने पर मारपीट करने के मामले में कमिश्नरेट पुलिस ने आज बड़ी कार्रवाई की। दो दिन बाद मामले की जांच में दोषी पाए 11 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया। साथ ही सभी के खिलाफ विभागीय जां

.

प्रति सिपाही 500-500 रुपए मांगे थे

शनिवार को अलीगढ़ निवासी मो. उजैर चालक लक्ष्मण के साथ सरसौल से मवेशियों को खरीद कर रामादेवी-भौंती हाईवे से वापस अलीगढ़ जा रहे थे। बर्रा हाईवे पर पहुंचने पर पीआरवी की तीन गाड़ियों ने उन्हें ओवरटेक कर रोक लिया और प्रति सिपाही ने 500 रुपए की मांग की। मना करने पर सिपाहियों ने मो. उजैर व लक्ष्मण को गाड़ी से खींच कर पीटा और गाड़ी में रखे 10 हजार रुपए भी लूट लिए।

बर्रा पुलिस ने गाड़ी जब्त कर किया था मुकदमा

इसके साथ ही बर्रा पुलिस ने पिकअप जब्त कर पीड़ितों पर ही पशु क्रूरता का मुकदमा दर्ज कर लिया। सिपाहियों की पिटाई से घायल व्यापारी का वीडियो वायरल हुआ तो कमिश्नरेट पुलिस के आलाधिकारियों के कान खड़े हो गए। डीसीपी साउथ दीपेंद्र नाथ चौधरी ने मामले की जांच एडीसीपी साउथ योगेश कुमार व डॉयल–112 प्रभारी को सौंपी।

घटनास्थल पर मिली पीआरवी वाहनों की लोकेशन

एडीसीपी साउथ योगेश कुमार और प्रभारी 112 दोनों की जांच में पीआरवी कर्मियों की भूमिका संदिग्ध मिली। जांच में सामने आया कि घटना के समय तीनों पीआरवी वाहनों की लोकेशन घटनास्थल पर ही थी। इसके साथ ही पीड़ित व्यापारी ने सिपाहियों की पहचान भी की। जिसके बाद सिपाहियों को व्यापारी से मारपीट और छिनैती का दोषी पाया गया।

पुलिस कमिश्नर के स्टाफ आफीसर राजेश पांडेय ने बताया कि पशु कारोबारी से मारपीट और रुपए छीनने का आरोप पीआरवी सिपाहियों पर लगा था। प्राथमिक जांच में सभी दोषी मिले हैं सभी 11 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया, सभी के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई।

इन पुलिसकर्मियों पर हुई कार्रवाई

थाना चकेरी पीआरवी– ऋषिराजन, हरिओम, रिंकी रानी, अतुल सचान

थाना हनुमंत विहार पीआरवी– अमीर हसन, सोनू यादव, आराधना, प्रदीप कुमार, अजय कुमार यादव, उमाशंकर दीक्षित, आनंद कुमार



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *