Ayodhya. Abhishek of Nageshwarnath in Ayodhya under tight security of RAF | अयोध्या में RAF की कड़ी सुरक्षा में नागेश्वरनाथ का अभिषेक: भोर से ही सरयू स्नान कर महादेव के अभिषेक का तांता – Ayodhya News


सावन के पहले सोमवार को सिद्ध पीठ नागेश्वरनाथ मंदिर में भोर 3 बजे से जलाभिषेक जारी है। सरयू स्नान के बाद श्रद्धालु भगवान श्रीराम के पुत्र कुश द्वारा स्थापित इस ऐतिहासिक मंदिर में अभिषेक कर रहे हैं।प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन सतर्क है। मंद

.

भोर से ही भक्त सरयू स्नान के बाद नदी का पवित्र जल लेकर उससे नागेश्वरनाथ का अभिषेक कर रहे हैं।

भोर से ही भक्त सरयू स्नान के बाद नदी का पवित्र जल लेकर उससे नागेश्वरनाथ का अभिषेक कर रहे हैं।

स व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं।

RAF की कड़ी सुरक्षा में श्रद्धालुओं को गर्भगृह की क्षमता के अनुसार नियंत्रित रूप से प्रवेश दिया जा रहा है। प्रवेश और निकास के लिए अलग-अलग मार्ग निर्धारित किए गए हैं, जिससे भीड़ प्रबंधन सुचारू रूप से हो सके। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पुलिस और स्वयंसेवक लगातार भीड़ नियंत्रण में लगे हैं।कुल मिलाकर रामनगरी में सावन के पहले सोमवार पर आस्था और शिवभक्ति की अद्भुत छटा बिखरी हुई है।

अयोध्या सावन का प्रथम सोमवार आज सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कावड़ यात्रा को देखते हुए रूट डाइवर्जन लागू कर दिया गया है। रामपथ पर उदया चौराहे तक ही कामर्शियल वाहन, ऑटो, विक्रम वाहनों सहित बड़े वाहन वर्जित है। अयोध्या धाम में रहने वाले लोग परिक्रमा मार्ग के रास्ते गैस गोदाम चक्र तीर्थ व मुहावरा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।

गोंडा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनों को लकड़मंडी चौराहे पर हाईवे लीलापुर बस्ती की तरफ डायवर्ट किया गया है। बंधा तिराहा नया घाट के सभी प्रकार के वाहनों को प्रवेश प्रतिबंधित है। दीनबंधु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ सभी प्रकार के वहां प्रतिबंधित है।रामघाट चौराहे से हनुमान गुफा की तरफ सभी प्रकार के वहां प्रतिबंधित है। श्री राम अस्पताल से हनुमानगढ़ी चौराहे तक सभी प्रकार के वहां प्रतिबंधित हैं।

वाह्य जनपद से आने वाले सभी प्रकार के वहां हनुमान गुफा तक ही जाएंगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *