Crowd of devotees in the Shiva temples of Lalitpur | ललितपुर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़: कुंडेश्वर और ओरछा धाम के लिए निकलीं कांवड़ यात्रा – Lalitpur News
कुंदन पाल | ललितपुर1 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ललितपुर में सावन के पहले सोमवार पर शिवालयों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही भक्त जल लेकर मंदिरों में पहुंचने लगे। श्रद्धालुओं ने विधि-विधान से शिव की आराधना की।
चंडी माता धाम मंदिर में श्रद्धालुओं ने शिवलिंग का निर्माण किया। सीतापाठ हजारिया महादेव मंदिर पर भी श्रद्धालुओं की उपस्थिति रही। भक्तों ने भोलेनाथ को फल, फूल, धतूरा और चावल अर्पित किए। दीप जलाकर आरती की गई।

कांवड़ यात्राएं भी शुरू हो गई हैं। ग्राम बिल्ला से श्रद्धालु कुंडेश्वर की यात्रा पर निकले। तालबेहट से ओरछा धाम के लिए कांवड़ यात्रा निकाली गई।
स्थानीय घंटाघर स्थित श्री थानेश्वर मंदिर में पूजन और अभिषेक हुआ। पाली के नीलकंठेश्वर मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं का आना-जाना रहा। तालबेहट स्थित हजारिया मंदिर, बार स्थित झूमरनाथ मंदिर और तालाबपुरा के शिव मंदिर में भी श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की। सभी श्रद्धालुओं ने अपने परिवार की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।