Junior Taekwondo competition concluded in Bijnor | बिजनौर में जूनियर ताईक्वांडो प्रतियोगिता संपन्न: कैडेट और जूनियर वर्ग में 10 भार श्रेणियों के विजेताओं को किया सम्मानित – Bijnor News


जहीर अहमद | बिजनौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बिजनौर के नेहरू स्पोर्ट्स स्टेडियम में जनपद स्तरीय जूनियर ताईक्वांडो बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन और समापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी कौशलेंद्र सिंह और उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्णाकांत राहुल ने किया।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कहा कि जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देती हैं। यह राज्य और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं की तैयारी का मंच भी है। क्रीड़ाधिकारी ने खेलों को विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि खेल शारीरिक स्वास्थ्य के साथ आत्मअनुशासन, नेतृत्व और टीम वर्क जैसे गुण विकसित करते हैं।

कैडेट वर्ग में अंडर-33 किलोग्राम में सुरित प्रथम, कुंजन द्वितीय और याहिया तृतीय रहे। अंडर-37 में निशांत राजपूत प्रथम, रजत सिंह द्वितीय और मो. रफाई तृतीय स्थान पर रहे। अंडर-41 में शिवा सिंह, अक्ष और हम्माद क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे।

अंडर-49 में शौर्या, देव और सामाद खान विजेता रहे। अंडर-57 में देव राजपूत, अर्श उस्मानी और हमजा अंसारी ने पदक जीते। अंडर-65 में मो. उमर, वैदांश और फैज अंसारी ने स्थान प्राप्त किए।

जूनियर वर्ग में अंडर-45 में आयुष, अनिकेत और मयंक बाबू विजेता रहे। अंडर-48 में अभय, अंश और यश सैनी ने पदक जीते। अंडर-59 में जतिन, नितिन और उत्कर्ष ने स्थान प्राप्त किए। अंडर-78 में रितिक प्रथम, मो. मुजीब द्वितीय और हुजैफ तृतीय स्थान पर रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *