Rain overnight in Shravasti | श्रावस्ती में रात भर बारिश: किसानों को मिली राहत, धान की रोपाई में मदद; तापमान 44 से घटकर 32 डिग्री – Shravasti News
श्रावस्ती4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

श्रावस्ती में एक हफ्ते बाद रात 12 बजे से सुबह 5 बजे तक बारिश हुई। हालाकि कुछ इलाकों में तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई। वहीं बारिश होने से जहाँ किसानों भीषण को गर्मी से राहत मिली है। फसल के लिहाज से बारिश काफी फायदेमंद है।
दरअसल इन दिनों जिले में बड़ी संख्या में किसान धान की रोपाई कर रहे हैं। वहीं धान की रोपाई कर रहे किसानों को इस बारिश से काफी फायदा हुआ है।वहीं अब उन्हें पंपिंग सेट से कम सिंचाई करनी पड़ेगी। वहीं 15 दिन पहले धान रोपाई की गई धान की फसल को भी सिंचाई मिल गई है।
बताते चलें की पिछले एक हफ्ते में तापमान 38 डिग्री से बढ़कर 44 डिग्री तक पहुंच गया था।वहीं बारिश के बाद यह घटकर अब 32 डिग्री पर आ गया है।हालांकि सुबह 9:00 बजे के बाद फिर तेज धूप खिल गई है जिसके बाद फिर से गर्मी लोगों को सताने लगी है।वहीं मौसम विभाग के अनुसार कुछ क्षेत्रों में अभी बारिश हो सकती है।
वहीं किसान बाबर ने दैनिक भास्कर से बात करते हुए बताया कि बारिश से पैदावार अच्छी होगी। खाद और पानी की खपत भी कम होगी। उनके अनुसार बारिश का पानी पंपिंग सेट की तुलना में खेतों के लिए ज्यादा फायदेमंद है। अन्य किसानों ने भी कहा कि इससे सिंचाई पर होने वाला खर्च बचेगा।