Relief to a person who was a victim of cyber fraud in Unnao | उन्नाव में साइबर फ्रॉड का शिकार हुए व्यक्ति को राहत: फोन-पे से ठगे गए 1.70 लाख में से 1.10 लाख रुपये पुलिस ने कराए रिफंड – Unnao News


उन्नावकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

उन्नाव साइबर क्राइम टीम ने एक और बड़ी सफलता हासिल करते हुए ऑनलाइन फ्रॉड के मामले में ठगी गई रकम को पीड़ित को वापस दिलवाया है। अशोक कुमार नामक व्यक्ति के खाते से फोन-पे एप के जरिए हुए साइबर फ्रॉड में कुल ₹1.70 लाख रुपये की ठगी हुई थी, जिसमें से ₹1.10 लाख की धनराशि को अब तक रिफंड करवा दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देशन में जनपद में साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत यह कार्रवाई थाना कोतवाली सदर पुलिस द्वारा की गई।

फरवरी और मार्च 2025 में हुआ था फ्रॉड

प्राप्त जानकारी के अनुसार अशोक कुमार निवासी पुलिस लाइन, थाना कोतवाली सदर, उन्नाव ने थाना कोतवाली में दिनांक 05 जुलाई 2025 को एक शिकायती पत्र दिया था। पीड़ित ने बताया कि फरवरी 2025 से मार्च 2025 के बीच उसके खाते से फोन-पे एप के जरिए अज्ञात साइबर अपराधियों द्वारा कुल ₹1,70,000 रुपये की ठगी कर ली गई थी।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली सदर की साइबर टीम ने तत्परता दिखाते हुए मामले की तकनीकी जांच शुरू की और आवश्यक सूचनाएं एकत्र कीं। इसके परिणामस्वरूप दिनांक 10 जुलाई 2025 को टीम ने ₹70,000 रुपये की राशि सफलतापूर्वक पीड़ित के खाते में रिफंड करवाई थी।

आज 40,000 और हुए रिफंड

आज दिनांक 14 जुलाई 2025 को इसी मामले में शेष ₹40,000 रुपये की धनराशि भी संबंधित बैंक और डिजिटल वॉलेट कंपनियों के सहयोग से रिकवर कर पीड़ित के खाते में वापस कराई गई। इस प्रकार कुल ₹1.10 लाख की रकम अब तक वापस दिलवाई जा चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *