World Plastic Surgery Day celebrated in Lucknow Shiroz | लखनऊ शिरोज़ में मनाया गया विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस: एसिड सरवाइवर्स ने साझा किया दर्द, डॉ राजीव बोले-एसिड पीड़ितों के लिए वरदान है प्लास्टिक सर्जरी – Lucknow News



लखनऊ में विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस गोमती नगर स्थित शिरोज कैफे में मनाया गया। छांव फाउंडेशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसिड सरवाइवर्स के बीच में पहुंचे डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने अपने विचार साझा किये। उन्होंने कहा कि शारीरिक सुंदरता को निखारने और तथाक

.

सर्जरी को लेकर आम लोगों में भ्रांतियां हैं

एसजीपीजीआई के सर्जरी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉक्टर राजीव अग्रवाल ने कहा कि भारत ही नहीं, दुनियाभर में प्लास्टिक सर्जरी के मामलों में तेजी से वृद्धि हो रही है। रिकंस्ट्रक्टिव और कॉस्मेटिक—दोनों ही प्रकार की सर्जरी महिलाओं के साथ पुरुषों में भी खास आकर्षण पैदा कर रही है। हालांकि लोकप्रियता के बावजूद आम लोगों में प्लास्टिक सर्जरी को लेकर अनेक भ्रांतियाँ और गलतफहमियाँ हैं। इन्हीं भ्रमों को दूर करने तथा सही जानकारी प्रसारित करने के उद्देश्य से हर वर्ष ‘विश्व प्लास्टिक सर्जरी दिवस’ मनाया जाता है।

एसिड अटैक पीड़ितों के लिए वरदान प्लास्टिक सर्जरी

डॉ अग्रवाल ने कहा कि एसिड अटैक एक क्रूर हिंसक अपराध है। जिसमें पीड़ित का शरीर, चेहरा और आत्मविश्वास हमेशा के लिए बदल जाता है। लेकिन प्लास्टिक सर्जरी आज इन जख्मों पर मरहम बनकर सामने आई है। SGPGI लखनऊ का प्लास्टिक सर्जरी विभाग पिछले 10 वर्षों में 30-40 एसिड अटैक पीड़ितों की सफल सर्जरी कर उन्हें नया जीवन दे चुका है। प्लास्टिक सर्जरी अब केवल ‘सौंदर्य’ नहीं बल्कि ‘सहायता’ की सर्जरी बन चुकी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *