Accident happened during bathing in Ganga in Kaushambi | कौशांबी में गंगा स्नान के दौरान हुआ हादसा: 12 साल का बच्चा डूबा, पुलिस और गोताखोर तलाश में जुटे – Kaushambi News
पंकज केसरवानी | कौशांबीकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक

कौशाम्बी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र के संदीपन घाट पर मंगलवार को एक दुखद घटना सामने आई। भरवारी कस्बे का 12 वर्षीय निखिल कुमार गुप्ता अपने दोस्तों के साथ गंगा स्नान करने गया था। स्नान के दौरान वह पानी की तेज धार में बह गया।
पुलिस प्रशासन बच्चे की तलाश में जुटा
निखिल के दोस्तों ने जैसे ही यह देखा, उन्होंने तुरंत आसपास के लोगों को सूचना दी। मौके पर कोखराज थाना पुलिस और डायल 112 की टीम पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश की जा रही है।निखिल जनता गुप्ता का पुत्र है। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी गंगाघाट पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन पूरी तरह से बच्चे की तलाश में जुटा हुआ है।