Auto-bike collision in Etawah news | इटावा में ऑटो-बाइक की टक्कर: दो महिलाओं समेत चार लोग घायल, एंबुलेंस से अस्पताल भेजा – Etawah News
उवैस चौधरी | इटावा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

इटावा में भरथना थाना क्षेत्र के भरथना-बकेवर रोड पर स्थित बिरौधी मोड़ के समीप बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें ऑटो और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत में दो महिलाओं सहित चार लोग घायल हो गए। सभी घायलों को तत्काल 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।
भरथना कस्बे के ब्रजराजनगर मोहल्ला निवासी साहिल अपने मित्र अभी कुमार के साथ बाइक से ओम श्री पागल बाबा गंगासागर धाम दर्शन के लिए गया था। दर्शन के बाद जब दोनों युवक बाइक से लौट रहे थे, तभी बिरौधी मोड़ के पास सामने से आ रहे एक ऑटो से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।

हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं ऑटो में सवार पुराना भरथना मोहल्ला निवासी महिला आराधना पांडेय और उनकी बेटी कृतिका पांडेय भी इस टक्कर में घायल हो गईं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे।

भरथना थाना प्रभारी निरीक्षक अरिमर्दन सिंह ने सभी घायलों को प्राथमिक उपचार हेतु 108 एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। हादसे के चलते कुछ देर के लिए मार्ग पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी, जिसे पुलिस ने मौके पर पहुंचकर नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर घटना की जांच शुरू कर दी है।
