Cleaning workers protested against Lucknow Municipal Corporation | लखनऊ नगर निगम पर सफाई कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन: ठेकेदार की गिरफ्तारी के विरोध में आए कर्मी – Lucknow News



लखनऊ में ठाकुर गंज में खुले नाले में गिरने से पेंटर सुरेश लोधी की मौत के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। नगर निगम द्वारा ठेकेदार के खिलाफ FIR दर्ज कराने और गिरफ्तार किए जाने के बाद सफाई कर्मचारियों ने नगर निगम मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया

.

बड़ी संख्या में सफाईकर्मी मुख्यालय परिसर में जुटे और ठेकेदार की गिरफ्तारी को लेकर नाराजगी जताई। प्रदर्शन की सूचना पर अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह मौके पर पहुंचीं और कर्मचारियों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वे अपनी मांगों पर अड़े रहे।

सूत्रों के मुताबिक, गिरफ्तार किया गया ठेकेदार नगर निगम में कार्यरत एक प्रभावशाली सफाई कर्मचारी नेता का बेटा है। बताया जा रहा है कि मृतक पेंटर जिस नाले की सफाई के दौरान हादसा हुआ, उसका ठेका इसी व्यक्ति के पास था। यह भी सामने आ रहा है कि नगर निगम में सफाई कार्यों के कई ठेके ऐसे ही कर्मचारी नेताओं या उनके परिजनों के पास हैं। हादसे और इसके बाद हुए विरोध प्रदर्शन ने नगर निगम की कार्यप्रणाली और ठेकेदारी व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *