Kanwar pilgrim died in Haridwar | हरिद्वार में बुलंदशहर के कांवड़ यात्री की मौत: गंगा स्नान के बाद नीलकंठ जाते समय तबीयत बिगड़ी, छोटे भाई और दोस्तों के साथ गया था – Bulandshahr News
प्रदुम्न कौशिक | बुलंदशहर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हरिद्वार गए युवक की मौत हो गई।
हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के दौरान एक श्रद्धालु की मौत हो गई। मृतक की पहचान बुलंदशहर के मोहल्ला रामगढ़ी निवासी प्रदीप (35) के रूप में हुई है। वह अपने छोटे भाई सतीश और अन्य साथियों के साथ सोमवार शाम को कांवड़ लेने हरिद्वार गया था।
मंगलवार सुबह गंगा स्नान करने के बाद प्रदीप और उसके साथी पैदल नीलकंठ की यात्रा पर निकले। शाम करीब पांच बजे रास्ते में प्रदीप की तबीयत अचानक बिगड़ गई। साथी कांवड़ियों ने उसे तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजन शव लेने रवाना प्रदीप की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन और मोहल्ले के लोग शोक में डूबे हैं। पूर्व सभासद गजराज सिंह के अनुसार, प्रदीप धार्मिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था और नियमित रूप से कांवड़ यात्रा में भाग लेता था। परिजन और परिचित नीलकंठ के लिए रवाना हो गए हैं। बुधवार को प्रदीप का अंतिम संस्कार किया जाएगा।