The lover killed the woman by crushing her head | प्रेमी ने की महिला की सिर कूचकर हत्या: पैसे और जेवर मांगने पर हुआ था विवाद, खेत में मिला था शव – Hardoi News


फैजी खान | हरदोई5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हरदोई के माधौगंज थाना क्षेत्र में एक दलित महिला की हत्या का मामला सामने आया है। सोमवार सुबह गौरा रोड स्थित खेतों के चकमार्ग में महिला का शव मिला। मृतका की पहचान रानी उर्फ गंगा (48) के रूप में हुई थी। वह ग्राम इकसई, थाना माधौगंज की रहने वाली थी।

रानी रविवार सुबह अपने भतीजे का हालचाल लेने संडीला अस्पताल गई थी। शाम तक उनकी पति रामऔतार से बघौली तक फोन पर बात हुई। इसके बाद उनका कोई संपर्क नहीं हो सका। सोमवार सुबह ग्रामीणों ने गौरा रोड से करीब 120 मीटर अंदर खेत के रास्ते पर शव देखा।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतका का मोबाइल, पर्स और आधार कार्ड गायब थे। शव के पास केवल चप्पलें मिलीं। महिला का सिर बुरी तरह कुचला हुआ था। पुलिस ने आरोपी कमलजीत उर्फ हैप्पी सिंह को गिरफ्तार कर लिया। वह ग्राम कुकुही, थाना कछौना का रहने वाला है। पूछताछ में उसने बताया कि उसके मृतका से प्रेम संबंध थे।

रानी पैसे और जेवर की मांग कर रही थी। 13 जुलाई की शाम इसी बात पर दोनों में झगड़ा हुआ। आरोपी ने रानी के सिर पर वार कर हत्या कर दी। थानाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी के पास से मृतका का मोबाइल बरामद किया है। उपनिरीक्षक आशीष त्यागी, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार और कांस्टेबल हेमंत की टीम ने इस मामले का खुलासा किया।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *