The loving couple jumped into the river from the railway bridge | प्रेमी युगल ने रेलवे पुल से लगाई नदी में छलांग: युवक तैरकर निकला, युवती तेज बहाव में बही; गोताखोर कर रहे तलाश – Pilibhit News
पीलीभीत3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पीलीभीत-बरेली रेलखंड पर अप्सरिया पुल से एक प्रेमी युगल ने नदी में छलांग लगा दी। युवक तैरकर बाहर निकल आया, लेकिन युवती पानी के तेज बहाव में बह गई।
घटना मंगलवार को थाना जहानाबाद क्षेत्र के शाही पुलिस चौकी के समीप हुई। खमरिया पुल पर मौजूद लोगों ने युगल को कूदते देखा और शोर मचा दिया। युवक बाहर निकलने के बाद मौके से फरार हो गया।
स्थानीय लोगों की सूचना पर जहानाबाद थाने के प्रभारी निरीक्षक पुलिस बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से युवती की तलाश शुरू की। पानी का तेज बहाव होने के कारण गोताखोरों को सफलता नहीं मिल पा रही है।
प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार मिश्रा के अनुसार, युवती जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम कुकरीखेडा की रहने वाली है। युवती के परिजन मौके पर पहुंच गए हैं। अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। युवक की पहचान का कोई सुराग नहीं मिला है।