Encounter of the person who touched a student inappropriately in Kanpur | कानपुर में छात्रा को बैड टच करने वाले का एनकाउंटर: घेराबंदी देख पुलिस पर की फायरिंग, पैर में लगी गोली, तमंचा–बाइक बरामद – Kanpur News
कांशीराम अस्पताल में भर्ती छेड़खानी का आरोपी आदित्य गुप्ता
सनिगवां में दिनदहाड़े इंटर की छात्रा पर अश्लील कमेंट करने और बैड टच करने वाले आरोपी की देर रात पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में आरोपी के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने आरोपी को इलाज के लिए कांशीराम अस्पताल में भर्ती कराया।
.
सहेली के घर जा रही छात्रा से की थी छेड़खानी
सनिगवां निवासी 17 वर्षीय इंटर की छात्रा बुधवार शाम विश्वकर्मा मंदिर के पास सहेली के घर किताब लेने जा रही थी। तभी बाइक सवार नकाबपोश शोहदे ने छात्रा पर सरेराह अश्लील कमेंट किया और उसे बैड टच करते हुए भाग गया था। पूरी करतूत घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगी हुई थीं।
अलखनंदा इन्क्लेव के पास हुई मुठभेड़
चकेरी इंस्पेक्टर संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि फुटेज की मदद से आरोपी की पहचान की गई थी। रात करीब 10 बजे पुलिस ने अलखनंदा इन्क्लेव के पास घेरेबंदी कर आरोपी को पकड़ने का प्रयास किया। तभी बाइक सवार आरोपी खुद को घिरा देख पुलिस टीम पर फायरिंग कर भागने लगा। इस पर पुलिस की फायरिंग में आरोपी के दाएं पैर में गोली लगी और वह बाइक लेकर गिर गया।
बर्रा विश्वबैंक का रहने वाला है आरोपी
जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को पकड़ा और इलाज के लिए उसे कांशीराम अस्पताल भर्ती कराया। चकेरी इंस्पेक्टर ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम बर्रा विश्व बैंक निवासी आदित्य गुप्ता बताया है। पुलिस ने आरोपी के पास से बाइक समेत एक तमंचा बरामद किया है।