Fire in a moving e-scooty in VIP colony, VIDEO | वीआईपी कॉलोनी में चलती ई-स्कूटी में आग, VIDEO: 10 दिन पहले 35 हजार रुपए में खरीदी थी, चालक ने कूदकर बचाई जान – Jaunpur News


अंकित श्रीवास्तव | जौनपुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
चलती स्कूटी में आग लग गई। - Dainik Bhaskar

चलती स्कूटी में आग लग गई।

जौनपुर की अनुपम कॉलोनी, हुसेनाबाद में गुरुवार सुबह करीब 11 बजे एक चलती ई-स्कूटी में अचानक आग लग गई। टीडी कॉलेज रोड स्थित ऑफिसर कॉलोनी के पास हुई इस घटना में स्कूटी चालक ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई।

स्कूटी मालिक आलोक सिंह ने बताया कि उन्होंने यह स्कूटी मात्र 10 दिन पहले 35 हजार रुपए में खरीदी थी। वह किसी काम से अनुपम कालोनी आए थे। अचानक स्कूटी से धुआं निकलने लगा और कुछ ही पलों में वह पूरी तरह आग की चपेट में आ गई।

आलोक सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले ही स्कूटी खरीदी थी।

आलोक सिंह ने बताया कि 10 दिन पहले ही स्कूटी खरीदी थी।

खुद ही पाया काबू वीआईपी इलाके में हुई इस घटना में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची। जिला विकास अधिकारी के आवास से एक कर्मचारी ने पानी की मदद से आग पर काबू पाया। अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र नाथ द्विवेदी का कहना है कि उन्हें घटना की सूचना नहीं मिली। घटना के दौरान आसपास के लोग और राहगीर सहम गए। कुछ लोग डरकर दूसरे रास्ते से निकल गए, जबकि कुछ युवक घटना का वीडियो बनाने लगे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *