Milk trader’s two sons attacked, injured | दूध कारोबारी के दो बेटों पर हमला, घायल: प्रयागराज में 18 और 13 साल के भाइयों को लाठी-डंडों से पीटा, एक की हालत गंभीर – Prayagraj (Allahabad) News


प्रयागराज2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज के नैनी कोतवाली क्षेत्र के माधवपुर पट्टी में दूध कारोबारी के दो बेटों पर हमला हुआ। घटना खरकौनी इलाके में हुई। पीड़ित अमन यादव (18) और अनुज यादव (13) अपने पिता अजय कुमार यादव के दूध व्यवसाय में मदद करते हैं।

बृहस्पतिवार दोपहर को दोनों भाई गंजिया की तरफ गाय की तलाश में जा रहे थे। गंजिया चौराहे के पास आधा दर्जन से अधिक युवकों ने उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने लाठी, डंडे, फावड़े और पत्थरों से दोनों भाइयों को पीटा।

पिता अजय यादव पहले अपने दोनों बेटों को जेल रोड पुलिस चौकी ले गए। वहां से कोई मदद न मिलने पर उन्होंने बच्चों को एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया। अमन की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

पीड़ित परिवार ने आधा दर्जन लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कराई है। इंस्पेक्टर नैनी बृज किशोर गौतम के अनुसार यह बच्चों के बीच विवाद का मामला है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *