MSME Minister Rakesh Sachan reached Noida Networking Meet He said, ‘Work is being done in the direction of making Vocal for Local to Local to Global’ | नोएडा नेटवर्किंग मीट में पहुंचे एमएसएमई मंत्री राकेश सचान: बोले ,’ वोकल फॉर लोकल को लोकल टू ग्लोबल बनाने की दिशा में हो रहा काम’ – Noida (Gautambudh Nagar) News


नोएडा में आयोजित नेटवर्किंग मीट में बोलते एमएसएमई मंत्री राकेश सचान।

भारत सरकार के ‘वोकल फॉर लोकल’ को ‘लोकल टू ग्लोबल’ में बदलने की दिशा में आज नोएडा में एनएईसी (नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर) एवं गैयाबे के संयुक्त देखरेख में “नेटवर्किंग मीट” का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य अमेरिका में चीन पर लगाए गए टैरिफ के चल

.

प्रदेश सरकार के वस्त्र, एमएसएमई और उद्यमिता राज्य मंत्री राकेश सचान ने कहा कि यह एक निर्णायक क्षण है जब भारत, खासकर उत्तर प्रदेश, वैश्विक परिधान बाजार में अपनी पकड़ को और मजबूत कर सकता है। एनएईसी और गैयाबे की यह साझेदारी अमेरिका जैसे बड़े बाजार तक पहुंच का सेतु बनेगी। राज्य सरकार हर उस पहल को समर्थन देगी, जो हमारे युवाओं और उद्यमियों को वैश्विक मंच दे।

कार्यक्रम में मौजूद सांसद डॉक्टर महेश शर्मा व अन्य

कार्यक्रम में मौजूद सांसद डॉक्टर महेश शर्मा व अन्य

वैश्विक विनिर्माण हब के रूप में उभरे सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि नोएडा पहले ही एक वैश्विक विनिर्माण हब के रूप में उभर चुका है। अब परिधान क्षेत्र के लिए यह साझेदारी रोजगार, निवेश और निर्यात के नए द्वार खोलेगी। प्रधानमंत्री का ‘स्थानीय से वैश्विक’ मिशन अब हकीकत बनता दिख रहा है।एनएईसी अध्यक्ष ललित ठुकराल ने आंकड़ों के साथ बताया कि वर्तमान में अमेरिका चीन से 154 बिलियन डॉलर का परिधान आयात करता है, जिसमें गिरावट की आशंका है।

नोएडा में आयोजित नेटवर्किंग मीट में उपस्थित अतिथि

नोएडा में आयोजित नेटवर्किंग मीट में उपस्थित अतिथि

निर्यात में 40 बिलियन डॉलर की होगी बढ़ोतरी इस गिरावट के बाद भारत के लिए 30 से 40 बिलियन डॉलर के परिधान निर्यात का सीधा अवसर बन रहा है। गैयाबे जैसे प्लेटफॉर्म के माध्यम से हम भारतीय उत्पादकों को अमेरिकी मार्केट से सीधे जोड़ने जा रहे हैं। एनएईसी और गैयाबे की यह रणनीतिक साझेदारी छोटे और मझोले निर्यातकों को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा में उतरने का अवसर देगी। हम नोएडा को ग्लोबल अपैरल गेटवे बनाने की दिशा में प्रतिबद्ध हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *