Prisoner from Chitrakoot dies in Naini Jail | चित्रकूट के कैदी की नैनी जेल में मौत: हत्या के मामले में 13 साल से था बंद, 8 महीने में होनी थी रिहाई – Prayagraj (Allahabad) News


प्रयागराजकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद 55 वर्षीय रामकेश की बृहस्पतिवार को मौत हो गई। चित्रकूट जिले के रैपुरा थाना क्षेत्र के भवरी गांव निवासी रामकेश हत्या के मामले में पिछले 13 वर्षों से सजा काट रहा था।

बृहस्पतिवार को रामकेश की तबीयत अचानक बिगड़ गई। उसे पहले जेल अस्पताल ले जाया गया। फिर स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की बेटी उर्मिला ने पोस्टमार्टम हाउस में बताया कि मंगलवार को ही उनके पिता से फोन पर बात हुई थी। उन्होंने सिर दर्द की शिकायत की थी। उर्मिला ने बताया कि उनके पिता की रिहाई मात्र आठ महीने में होनी थी।

जेल प्रशासन के अनुसार मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा। पुलिस और जेल प्रशासन ने नियमानुसार कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराया। शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मामले की सूचना जिला प्रशासन को भी दी गई है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *