There was a fight in Lucknow’s Plaza Mall | लखनऊ के प्लासियो मॉल में हुई मारपीट: टॉनिक बार के बाहर 6-7 लोगों ने युवक पर हमला, बाउंसर का डंडा छीनकर सिर पर मारा – Lucknow News


लखनऊ2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र में स्थित प्लेसियो मॉल में स्थित टॉनिक बार के बाहर देर रात एक युवक पर कई लोगों ने हमला कर दिया। घटना 13-14 जुलाई की रात करीब 2 बजे की है।त्रिवेणीनगर सीतापुर रोड निवासी अनुज सिंह जब टॉनिक बार से बाहर निकल रहे थे, तब माल के गेट पर खड़ी एक XUV में सवार 6-7 लोगों ने उन पर हमला कर दिया। इससे पहले किसी ने उनकी गाड़ी का शीशा तोड़ दिया था।

हमलावरों में से तीन लोगों ने बाउंसर से डंडा छीन लिया। उन्होंने अनुज के सिर पर कई वार किए। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने किसी तरह अनुज को बचाया। इस हमले में अनुज बुरी तरह घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस अनुज और दो आरोपियों को थाना ले गई। पुलिस ने मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *