DM’s action on safety of school buses | स्कूल बसों की सुरक्षा पर डीएम का एक्शन: बिना फिटनेस वाली बसें होंगी सीज, स्कूलों की मान्यता भी हो सकती है रद्द – Bijnor News
जहीर अहमद | बिजनौर3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बिजनौर में स्कूली वाहनों की सुरक्षा को लेकर जिलाधिकारी जसजीत कौर ने कड़े निर्देश जारी किए हैं। कलेक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में आयोजित मासिक समीक्षा बैठक में उन्होंने परिवहन विभाग को विशेष अभियान चलाने का आदेश दिया है।
डीएम ने कहा कि बिना फिटनेस वाली स्कूल बसों को तुरंत सीज किया जाए। इस नियम का उल्लंघन करने वाले स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई स्कूल दोबारा नियमों का उल्लंघन करता है, तो उसकी मान्यता समाप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

बैठक में अन्य विभागों की भी समीक्षा की गई। मंडी समिति किरतपुर के खराब प्रदर्शन पर डीएम ने नाराजगी जताई। उद्योग विभाग की सीएम डैशबोर्ड पर खराब रैंकिंग के लिए शासन को पत्र भेजने के निर्देश दिए गए। गन्ना भुगतान की समीक्षा में बिलाई चीनी मिल द्वारा मात्र 57 प्रतिशत भुगतान पर कड़ी आपत्ति जताई गई।
जिला गन्ना अधिकारी और प्रदूषण विभाग को सभी चीनी मिलों के संयंत्रों की नियमित जांच के निर्देश दिए गए। डीएम ने सीएम डैशबोर्ड पर डी श्रेणी वाले विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया। सुधार न होने पर वेतन रोकने तक की चेतावनी दी गई। बी और सी रैंक वाले विभागों को भी प्रदर्शन सुधारने के निर्देश दिए गए।