Sex racket busted in Kushinagar | कुशीनगर में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग लड़कियों से कराया जा रहा देह व्यापार, होटलों में चल रहा अवैध धंधा, दलाल कैमरे में कैद – Basti News
राज प्रकाश | बस्ती3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

कुशीनगर में एक बड़े सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। कसया इलाके के नेशनल हाईवे के पास स्थित होटलों में अवैध देह व्यापार का धंधा चल रहा है। दैनिक भास्कर की टीम ने जब एक होटल में जांच की, तो वहां मौजूद दलाल ने नाबालिग लड़कियों की तस्वीरें दिखाईं।
दलाल ने बताया कि बस्ती की एक नाबालिग लड़की, जो अभी 9वीं कक्षा में है, को यहां लाया गया है। उसने यह भी खुलासा किया कि इस लड़की को एक रात के लिए 18 हजार रुपये में बेचा जाता है। दलाल के अनुसार, महज दो दिनों में 28 लोगों ने इस नाबालिग का शोषण किया।
जांच में सामने आया है कि इस रैकेट में 16 से 40 वर्ष की महिलाओं को शामिल किया जाता है। हर उम्र की महिलाओं के लिए अलग-अलग दर निर्धारित हैं। यह रैकेट प्रदेश के कई जिलों में फैला हुआ है। कसया के कुछ प्रभावशाली लोगों का भी इस धंधे से जुड़े होने की जानकारी सामने आई है।