UP NEET UG Counselling 2025; MBBS BDS Admission | Online Registration | यूपी में MBBS-BDS में दाखिले का जानिए शेड्यूल: 13 हजार से अधिक सीटों पर होगी काउंसलिंग, 30 सेंटर बनाए – Uttar Pradesh News
उत्तर प्रदेश में MBBS और BDS कोर्सों में दाखिले के लिए NEET UG 2025 की काउंसलिंग प्रक्रिया का शेड्यूल गुरुवार को जारी कर दिया गया।
.
मेडिकल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग निदेशालय (DGME) की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, राज्य कोटे की 85% (13,244) सीटों पर दाखिले के लिए पहले चरण का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 18 जुलाई की दोपहर 2 बजे से शुरू होगा। रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई सुबह 11 बजे तक किया जा सकेगा।
इस बार काउंसलिंग की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी, जिसमें अभ्यर्थियों को खुद ही अपनी योग्यता का मूल्यांकन कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस और सिक्योरिटी डिपॉजिट जमा करने की अंतिम तारीख भी 28 जुलाई की दोपहर 2 बजे तक तय की गई है।

MBBS की 4443 सीटों पर होगी काउंसलिंग प्रदेश में 44 सरकारी मेडिकल कॉलेज और मेडिकल यूनिवर्सिटी में कुल 5,250 सीटें हैं। इसमें राज्य कोटे की 4,443 सीटों पर 18 जुलाई से काउंसलिंग शुरू हो रही है। जबकि 766 आल इंडिया और सेंट्रल पूल कोटे की 21 सीटों पर काउंसलिंग 30 जुलाई से NEET के माध्यम से होगी। 36 प्राइवेट मेडिकल कॉलेजों में MBBS की 6600 सीटों पर भी काउंसलिंग 18 जुलाई से शुरू होगी।
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) लखनऊ के डेंटल डिपार्टमेंट की 70 सीटों में राज्य कोटे की 51 सीटों पर भी काउंसलिंग 18 जुलाई से शुरू हो रही है। इसमें 9 सीटें आल इंडिया कोटे की और 10 सीटें सेंट्रल पूल कोटे की हैं। जबकि प्राइवेट क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों की 2,150 सीटों की काउंसलिंग 18 जुलाई से शुरू हो रही है।

20 सेंटरों पर सरकारी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों के दस्तावेज सत्यापन होंगे सरकारी मेडिकल कॉलेजों में MBBS के 4443 और BDS की 51 सीटों पर दाखिला लेने वालों के डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए 20 सेंटर बनाए गए हैं। इसमें KGMU लखनऊ, लोहिया संस्थान, GSVM कानपुर, SN मेडिकल कॉलेज आगरा, BRD गोरखपुर, MLN प्रयागराज, MLB झांसी, LLRM मेरठ, आयुर्विज्ञान विवि इटावा, ग्रेटर नोएडा का नाम शामिल है। इसके साथ ही आजमगढ़, कन्नौज, शाहजहांपुर, बांदा, बदायूं, जालौन, अंबेडकर नगर, फिरोजाबाद, अयोध्या, फतेहपुर के मेडिकल कॉलेज में डॉक्यूमेंट चेक होंगे।
10 सेंटर निजी क्षेत्र के कॉलेजों व डेंटल कॉलेजों के छात्रों के लिए बनाए गए निजी क्षेत्र के मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश लेने वाले छात्रों की काउंसलिंग प्रक्रिया और डॉक्यूमेंट चेक करने के लिए 10 सेंटर बनाए गए हैं। हर सेंटर पर अलग–अलग निजी क्षेत्र के मेडिकल व डेंटल कॉलेज के छात्रों के डॉक्यूमेंट चेक होंगे।
इन सेंटरों में KGMU लखनऊ, राममनोहर लोहिया संस्थान, GSVM मेडिकल कॉलेज कानपुर, SN मेडिकल कॉलेज आगरा, LLRM मेडिकल कॉलेज मेरठ, MLN मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, BRD मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान ग्रेटर नोएडा, बरेली इंटरनेशनल विवि, तीर्थांकर महावीर मेडिकल कॉलेज मुरादाबाद शामिल हैं।

काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2 हजार रुपए है।
यूपी नीट यूजी–2025 की काउंसलिंग के लिए राज्य का निवासी होना जरूरी
NEET UG 2025 की परीक्षा में सफल अभ्यर्थी ही काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं। प्रदेश के सरकारी मेडिकल और डेंटल कॉलेज में प्रवेश के लिए अभ्यर्थी को यूपी का मूल निवासी होना जरूरी है।
ऐसे अभ्यर्थी जो हाईस्कूल और इंटर की परीक्षाएं यूपी से पास किए हों, उनके लिए निवासी प्रमाण पत्र आवश्यक नहीं है। पर ऐसे अभ्यर्थी, जो हाईस्कूल या इंटर में कोई एक या दोनों यूपी से बाहर पास किए हों, लेकिन यूपी के मूल निवासी हो। ऐसे अभ्यर्थी को यूपी शासन द्वारा जारी निवासी प्रमाण पत्र पेश करना अनिवार्य होगा।
हालांकि निजी क्षेत्र के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में यूपी का मूल निवासी होना आवश्यक नहीं होगा। देश के किसी भी प्रदेश के अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल हो सकते हैं।
छह पाइंट में जानिए कहां कितनी फीस लगेगी?
- काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2 हजार रुपए।
- सरकारी मेडिकल व डेंटल कॉलेजों में काउंसलिंग के लिए जमानत राशि 30 हजार रुपए।
- निजी मेडिकल कॉलेजों में काउंसलिंग के लिए जमानत राशि 2 लाख रुपए।
- निजी डेंटल कॉलेजों में काउंसलिंग के लिए जमानत राशि 1 लाख रुपए।
- राजकीय व निजी दोनों क्षेत्र के मेडिकल व डेंटल कॉलेजों की सीटों पर काउंसलिंग की जमानत राशि 2 लाख रुपए।
- राजकीय व निजी दोनों क्षेत्र के डेंटल कॉलेजों की सीटों पर काउंसलिंग की जमानत राशि 1 लाख रुपए।
इन दस्तावेजों का सत्यापन कराना होगा
- आवंटन पत्र की कॉपी।
- नीट यूजी–2025 का प्रवेश पत्र व स्कोर कार्ड।
- हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की मार्कशीट व प्रमाण पत्र।
- सामान्य निवासी प्रमाण पत्र यदि लागू हो तो।
- आरक्षण संबंधी प्रमाण पत्र।
- पहचान प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड व पासपोर्ट।
- प्रवेश के समय मूल अभिलेख और स्वप्रमाणित छाया प्रतियों को जमा करना अनिवार्य होगा।
10 लाख का अनिवार्य शासकीय सेवा बॉन्ड भरना होगा
सरकारी मेडिकल व बीडीएस कॉलेजों में प्रवेश पाने वाले छात्रों से अनिवार्य शासकीय सेवा से संबंधित बॉन्ड भराया जाएगा। ये बॉन्ड दो वर्ष की अवधि के लिए होगा। इस बॉन्ड की धनराशि 10 लाख तय की गई। मतलब उन्हें महानगरों को छोड़कर अन्य जिलों में स्थापित राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नॉन PG, JR के रूप में और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधीन पीएचसी केंद्र में संविदा चिकित्सा अधिकारी के रूप में सेवा देनी होगी।

यूपी में जानिए कहां कितनी सीटें-



—————-
ये खबर भी पढ़ें…
योगी क्यों CS मनोज सिंह को एक्सटेंशन देना चाहते हैं:10 लाख करोड़ के इन्वेस्टमेंट प्रोजेक्ट्स पेंडिंग; ब्यूरोक्रेसी पर कंट्रोल रखना आसान

यूपी सरकार ने मुख्य सचिव मनोज सिंह को 6 महीने का सेवा विस्तार देने के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा है। प्रशासनिक गलियारे में चर्चा है कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के पत्र पर वहां के मुख्य सचिव मनोज पंत को एक्सटेंशन मिल गया था। ऐसे में सीएम योगी के पत्र पर मनोज सिंह को भी एक्सटेंशन मिल सकता है। पढ़ें पूरी खबर