Investigation started in the conversion case in Azamgarh | आजमगढ़ में धर्मांतरण मामले की शुरू हुई जांच: सर सैयद इंटर कॉलेज के प्रबंधक ग़ालिब खान पर लगा है शिक्षिका के धर्मांतरण का आरोप – Azamgarh News
आजमगढ़ में धर्मांतरण मामले की शुरू हुई जांच।
आजमगढ़ जिले के अहिरौला थाना क्षेत्र के सर सैयद इंटर कॉलेज के प्रबंधक ग़ालिब खान पर धर्मांतरण का मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में स्कूल में पढ़ने वाली शिक्षिका सीमा मौर्य का धर्मांतरण किए जाने का आरोप लगा है।
.

आजमगढ़ के से सैय्यद इंटर कॉलेज के प्रबंधक पर लगा धर्मांतरण का आरोप।
इस मामले की शिकायत राधिका मौर्य ने लगाया है जो की सीमा मौर्य की सास है। इस मामले की विवेचना क्षेत्र अधिकारी फूलपुर किरण पाल सिंह कर रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को फूलपुर पहुंचे क्षेत्राधिकारी किरण पाल सिंह ने कॉलेज के प्रबंधक ग़ालिब खान , नसीम बबलू और कॉलेज की दो शिक्षिकाओं वंदना और दर्खता बानो से पूछताछ की। इन सभी पर आरोप है कि सीमा मौर्य का ब्रेनवास करके धर्मांतरण कराया गया।

सीमा मौर्या की ननद ने जारी किया वीडियो।
ननद ने किया ट्वीट जारी किया वीडियो
इस मामले में सीमा मौर्य की ननद आकांक्षा ने पुलिस अधिकारियों को ट्वीट करके इस मामले की जानकारी दी। इसके साथ ही वीडियो जारी करके बताया कि किस तरह से डराया धमकाया जाता था। अपने वीडियो के माध्यम से आकांक्षा मौर्य ने बताया कि 2018 में नौकरी देने के बदले धर्मांतरण करने और रोजा नमाज पढ़ने की शर्त रखने का आरोप लगाया था और यह भी कहा था कि जब शर्त नहीं मानी तो मारपीट के साथ ही छेड़खानी करके उसका वीडियो बना लिया गया था। और मुंह बंद करने की धमकी दी गई थी। आकांक्षा मौर्य ने अपनी भाभी सीमा मौर्य को धर्मांतरण के इस गिरोह का सदस्य भी बताया है।