Investigation will begin today in the case of Deputy CMO | डिप्टी CMO प्रकरण में आज से होगी जांच: प्रयागराज में डॉ. हेमंत सिंह पर वित्तीय अनियमितता का आरोप, DM ने दिए हैं जांच के आदेश – Prayagraj (Allahabad) News



आज सीएमओ आफिस पहुंचेगी जांच कमेटी।

प्रयागराज के CMO आफिस में तैनात डिप्टी CMO डॉ. हेमंत सिंह के मामले में शनिवार से जांच प्रक्रिया शुरू हो रही है। इस संबंध में जांच कमेटी सीएमओ आफिस पहुंचेगी और विभिन्न पहलुओं पर पड़ताल करेगी। दरअसल, जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के निर्देशन में डॉ. हे

.

दरअसल, चाका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर अधीक्षक रहने के दौरान डॉ. हेमंत सिंह ने गलत तरीके से HRA लिया था। इसके साथ विभिन्न योजनाओं में भी वित्तीय गड़बड़झाला किया गया था।

इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के साथ साथ विभाग के उच्चाधिकारियों से की गई थी। इसे गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तीन सदस्यीय टीम भी गठित की थी। इसमें एडीएम सिटी सत्यम मिश्रा, मुख्य कोषाधिकारी प्रत्युष द्विवेदी व मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके तिवारी शामिल हैं।

वर्षों से प्रयागराज में है तैनाती

डॉ. हेमंत सिंह 12-13 वर्षों से प्रयागराज में ही तैनात हैं। इसके पहले वह चाका सीएचसी पर वर्षों तक अधीक्षक रहे। संघ की पैरवी के बाद वह प्रयागराज के सीएमओ आफिस में बतौर डिप्टी सीएमओ बन गए।

एक भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री से शिकायत की। जिसमें कहा गया कि डॉ. हेमंत सिंह NCD (गैर संचारी बीमारी) सेल व RBSK (राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम) के नोडल हैं। हर बिल पर कमीशन मांगते हैं।

शिकायत में यह मांग की गई है कि डॉ. हेमंत सिंह से संबंधित बिल वाउचर की जांच करा ली जाए तो सब स्पष्ट हो जाएगा। एक वरिष्ठ अधिवक्ता ने भी उच्चाधिकारियों से शिकायत की थी। जिसमें अधिवक्ता ने कहा था, डॉ. हेमंत सिंह चाका में अधीक्षक थे और एचआरए लेते रहे।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *