Now hearing in Hathras stampede case on July 30 | हाथरस भगदड़ मामले में अब 30 जुलाई को सुनवाई: आरोपियों ने नए वकील को सौंपी पैरवी, 121 लोगों की गई थी जान – Hathras News


हाथरस1 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भगदड़ में 121 लोगों की जान गई थी। - Dainik Bhaskar

भगदड़ में 121 लोगों की जान गई थी।

हाथरस के फुलरई मुगलगढ़ी में हुई भगदड़ मामले में आरोपियों ने अपनी पैरवी वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंडीर को सौंपी है। पुंडीर ने आज न्यायालय में अपना वकालतनामा दाखिल किया। बता दें कि 2 जुलाई 2024 को सिकंद्राराऊ के मुगलगढ़ी में भोले बाबा के सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हुई थी।

हादसे में 150 से अधिक लोग घायल हुए थे। पुलिस ने देव प्रकाश मधुकर समेत 11 लोगों को आरोपी बनाया है। इस पूरे मामले में भोले बाबा के खिलाफ न तो मुकदमा दर्ज हुआ था और ना ही चार्जशीट में भोले बाबा का नाम शामिल किया गया था। सभी आरोपियों के खिलाफ न्यायालय में चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है।

सभी आरोपी जमानत पर वर्तमान में सभी आरोपी जमानत पर हैं और उन पर चार्ज फ्रेम करने को लेकर बहस चल रही है। मामले में दो आरोपियों की ओर से योगांश पाराशर पैरवी कर रहे हैं। न्यायालय ने अगली सुनवाई के लिए 30 जुलाई की तिथि निर्धारित की है। वरिष्ठ अधिवक्ता मुन्ना सिंह पुंडीर ने बताया कि अब इस मामले में अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *