A car without a number plate hit a young man | बिना नंबर प्लेट की कार ने युवक को टक्कर मारी: घायल को घसीटते हुए ले गया चालक, फिर फरार; सीसीटीवी से तलाश जारी – Prayagraj (Allahabad) News
प्रयागराज3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रयागराज के सिविल लाइंस इलाके में एजी ऑफिस के पास एक लाल रंग की आई-20 कार ने बुलेट सवार को टक्कर मार दी। कार पर नंबर प्लेट नहीं थी। टक्कर के बाद चालक घायल व्यक्ति को कुछ दूर तक घसीटता हुआ ले गया।
घायल युवक की पहचान मध्यप्रदेश के 32 वर्षीय शशांक तिवारी के रूप में हुई है। वह प्रयागराज में एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। स्थानीय निवासी मनोज कुमार ने शशांक को तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया। बाद में उन्हें स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल रेफर किया गया।
शशांक के पिता रमा शंकर तिवारी के अनुसार, उनका बेटा रविवार दोपहर कंपनी की मीटिंग में जाने के लिए निकला था। परिवार का आरोप है कि यह जानबूझकर किया गया हादसा है।
सिविल लाइंस थाना प्रभारी राम आश्रय यादव ने बताया कि पीड़ित पक्ष की शिकायत मिलते ही आरोपी चालक पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच कर रही है। इससे फरार चालक की पहचान में मदद मिल सकती है।