A young man found unconscious on Maharajganj bypass dies | महराजगंज में बाईपास पर बेहोश मिले युवक की मौत: अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा, एक हफ्ते पहले ही घर आया था – Dhani Dhala(Pharenda) News
बाबूलाल मौर्य | धानी ढाला(फरेंदा), महराजगंज2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

किशन की फाइल फोटो।
महाराजगंज के फरेंदा थाना क्षेत्र में रविवार को एक 17 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की पहचान मथुरा नगर टोला नाथनगर निवासी किशन के रूप में हुई है।
दोपहर 2 से 3 बजे के बीच परिवार को सूचना मिली कि किशन बाईपास पर बेहोश पड़ा है। परिजन उसे तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फरेंदा ले गए। वहां से डॉक्टरों ने उसे सदर अस्पताल महाराजगंज रेफर कर दिया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। सदर अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के पिता राम गुलाव ने बताया कि किशन रोजी-रोटी के लिए बाहर काम करता था। वह एक सप्ताह पहले ही घर आया था। परिजनों ने आवश्यक कागजी कार्रवाई के बाद शव को मर्चरी में रखवा दिया है।
थाना प्रभारी प्रशांत कुमार पाठक का कहना है कि अभी तक कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।