Ayodhya. Opposition is conspiring to defame Kanwad Yatra | कांवड यात्रा को बदनाम करने की साजिश कर रहा विपक्ष: अयोध्या में महंत राजू दास बोले-सीएम योगी की पुष्पवर्षा और व्यवस्था लोगों को हजम नहीं हो रहा – Ayodhya News
महंत राजू दास,हनुमानगढ़ी ने विपक्ष पर कांवड यात्रा को बदनाम करने का आरोप लगाया है।उन्होंने कहा कि जब प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर रहे हैं तो यह लोगों को हजम नहीं हो पा रहा है।विपक्ष कतई नहीं चाह रहा है कि यह यात्रा
.
ध्यान दे कि छिटपुट घटनाएं किस तरह से हो रही हैं
उन्होंने कहा कि जो विपक्षी पहले कांवड़ यात्रा को टारगेट करते थे। डीजे नहीं बजने देते थे।उनको रास्ते नहीं दिए जाते थे। हिंदू सुरक्षा समिति के पदाधिकारियों को आवाहन करता हूं कि कुछ कालनेमि के वेष में कांवड़ यात्री हैं।छिट पुट घटनाओं पर ध्यान दे कि छिटपुट घटनाएं किस तरह से हो रही हैं।