Dog attack on Kanwariyas in Hathras | हाथरस में कांवड़ियों पर कुत्ते का हमला: तीन कांवड़िया घायल, जिला अस्पताल में भर्ती; कुत्ता पागल होने की आशंका – Hathras News


हाथरस3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाथरस में सिकंद्राराऊ कासगंज रोड पर एक आवारा कुत्ते ने कांवड़ियों के जत्थे पर हमला कर दिया। इस हमले में तीन कांवड़िए घायल हो गए। घायलों को तत्काल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना राजस्थान के भरतपुर जिले की बयाना तहसील के गांव निठारी से आए कांवड़ियों के साथ हुई। यह सौरो से डाक कावड़ लेकर अपने गांव जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में कुत्ते ने उन पर हमला कर दिया। घायल कांवड़ियों ने बताया कि उन्हें स्थानीय लोगों से जानकारी मिली है कि हमला करने वाला कुत्ता पागल है। उन्होंने यह भी बताया कि इस कुत्ते ने इससे पहले भी कुछ अन्य कांवड़ियों पर हमला किया था।

हमले के बाद कांवड़ियों के जत्थे में अफरा-तफरी मच गई। इन तीनों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। घायलों में प्रहलाद, पिंटू और सोनू शामिल हैं। कांवड़ियों ने बताया कि उन्होंने कावड़ खंडित नहीं होने दी है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *