In Varanasi, devotees and Kanwarias are being monitored from land, water and sky | वाराणसी में जल-थल और आकाश से श्रद्धालुओं-कांवरियों की निगहबानी: AI-ANPR कैमरों समेत 8 ड्रोन से पेट्रोलिंग, टीथर्ड ड्रोन से लंबी उड़ान पर नजर – Varanasi News


पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने रविवार की देर रात काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचकर कांवरियों और श्रद्धालुओं से संवाद किया।

वाराणसी में सावन के दूसरे सोमवार को श्रद्धालुओं और कांवरियों की सुरक्षा चाक चौबंद की गई है। पुलिस कमिश्नर ने नए प्लान में 3000 पुलिस कर्मियों को सुरक्षा का जिम्मा दिया है। 24 घंटे प्वाइंट सुरक्षा में पुलिस, एटीएस, एसटीएफ, एनडीआरएफ, अर्धसैनिक बल के जव

.

शहर को 9 जोन और 14 सेक्टर में बांटकर सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाली जाएगी। कांवडिय़ों लिए डेडिकेटेड रूट बनाया गया है। स्पेशल गैजेट्स से लैस अफसर सड़कों पर नजर आ रहे हैं। AI-ANPR कैमरों से 360 डिग्री निगरानी की जा रही है। रूफ टॉप सिक्योरिटी के अलावा 8 ड्रोन पेट्रोलिंग कर रहे हैं। इनके साथ टीथर्ड ड्रोन से लम्बी उड़ान पर नजर रख रहे हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि गंगा में सुरक्षा केलिए जल पुलिस और एनडीआरएफ की कई टीमें तैनात की गई हैं। 200 सीसीटीवी कैमरे भी हर गतिविधि की रिपोर्ट देते रहेंगे। 10 क्विक रिस्पॉन्स टीम 24 घंटे तैनात रहेगी। 20 से अधिक मोटर साइकिल दस्ते सड़कों पर पेट्रोलिंग करेंगे।

एक शिफ्ट में लगभग 1,500 से अधिक पुलिसकर्मी 24 घंटे तैनात रहेंगे। श्री काशी विश्वनाथ धाम को जोड़ने वाले मार्गों पर डायवर्जन और नो एंट्री लागू है, प्रयागराज से काशी राष्ट्रीय राजमार्ग की बायीं लेन कांवड़ियों के लिए सुरक्षित कर दी गई है। मार्गों व मंदिर में पर्याप्त पुलिसबल के अलावा अस्थाई पुलिस चौकियां भी बनाई गई हैं।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *