Mother and son died during delivery family members accused doctors | मथुरा में डिलीवरी के दौरान मां-बेटे की मौत: परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही का लगाया आरोप, घर में मचा कोहराम – Mathura News
[ad_1]
राकेश पचौरी | मथुरा2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

मथुरा के सदर बाजार स्थित गोपी कृष्ण हॉस्पिटल में एक दुखद घटना सामने आई है। यमुना पार के तैयापुर क्षेत्र की 25 वर्षीय समीना की डिलीवरी के दौरान मौत हो गई। साथ ही उनका बच्चा भी नहीं बच पाया।
परिजनों के अनुसार, समीना को डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया था। वह पूरी तरह स्वस्थ थी और खुद चलकर अस्पताल आई थी। डॉक्टरों ने जच्चा- बच्चा की स्थिति को देखकर हालत गंभीर बताई। परिजनों ने तुरंत इलाज की मांग की।

मृतका के जेठ अनवर ने बताया कि उनका छोटा भाई अपनी पत्नी समीना को डिलीवरी के लिए लेकर आया था। उन्होंने डॉक्टरों पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही के कारण ही मां और बच्चे दोनों की जान चली गई।
घटना के बाद परिजन मृतका के शव को घर ले गए, जहां पूरे परिवार में मातम छा गया। स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है।
[ad_2]
Source link

