Schools closed in Moradabad due to Kanwar Yatra | मुरादाबाद में कांवड़ यात्रा के चलते स्कूलों की छुट्टियां: DM ने 23 जुलाई तक अवकाश घोषित किया; अगले 2 शनिवार-सोमवार भी बंद रहेंगे स्कूल – Moradabad News
मुरादाबाद के डीएम अनुज सिंह ने कांवड़ यात्रा की वजह से मुरादाबाद के स्कूलों में 3 दिन की छुट्टी घोषित की है। मुरादाबाद महानगर के बेसिक और माध्यमिक के नर्सरी से कक्षा 12 तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। जबकि दिल्ली रोड, कांठ रोड और रामपुर रोड पर पांच किमी
.
इसके अलावा अगले 2 शनिवार और सोमवार को भी स्कूलों में इसी तरह से अवकाश रहेगा। 26 जुलाई से 28 जुलाई और 2 अगस्त से 4 अगस्त तक भी स्कूल बंद रहेंगे। डीएम ने ये आदेश हाईवे पर कांवड़ियों के जत्थों की भीड़ के मद्देनजर जारी किया है।
डीएम ने अपने आदेश में कहा है कि श्रावण मास के सोमवार को कांवड़िए और अन्य शिवभक्त बड़ी संख्या में शिवालयों में पहुंचकर जलाभिषेक करते हैं। जिसकी वजह से मुख्य मार्गों और शहर की सड़कों पर बड़ी संख्या में कांवड़ियों के आने-जाने की वजह से जाम की स्थिति पैदा हो जाती है। इस वजह से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। जिसे टालने के लिए स्कूलों में अवकाश किया गया है। क्योंकि जलाभिषेक के समय ही बड़ी तादाद में स्कूली वाहन भी बच्चों को लेकर सड़कों पर चलते हैं।

डीएम ने जिला विद्यालय निरीक्षक और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को इस आदेश का अनुपालन कराने का जिम्मा सौंपा है। यह आदेश माध्यमिक और बेसिक के सभी बोर्ड के स्कूलों पर लागू होगा।