Action against Lucknow Nagar Nigam Babu | लखनऊ नगर निगम बाबू के खिलाफ एक्शन: जोन 1 से हटाया गया, म्यूटेशन पर मांगी थी 50 हजार रुपए की घूस – Lucknow News


लखनऊ नगर निगम जोन-1 में तैनात बाबू मनोज कुमार आनंद का रिश्वत मांगने का वीडियो सामने आया था। मामले में नगर आयुक्त गौरव कुमार ने कार्रवाई करते हुए मनोज आनंद को मुख्यालय से अटैच कर दिया है। इस दौरान विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नगर आयुक्त ने बताया

.

आरोप म्यूटेशन की फाइल मांगे 50 हजार

आरोप था कि म्यूटेशन की फाइल तेजी से निपटाने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की थी। लाल कुआं वार्ड के रामपाल अधिकारी से रुपए मांगने का आरोप है। वीडियो पर नगर निगम प्रशासन हरकत में आया। चीफ टैक्स एसेसमेंट ऑफिसर (CTAO) अशोक सिंह ने जोनल अफसर ओपी सिंह से तत्काल रिपोर्ट मांगी। जांच में बाबू प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया है। इसके बाद CTAO ने नगर आयुक्त को कार्रवाई की संस्तुति भेज दी थी।

आवेदक से 40 हजार में तय हुई रकम

रामपाल अधिकारी मार्ग निवासी ऊषा दीक्षित और आशा दीक्षित के भवन का म्युटेशन प्रभाकर त्रिपाठी के नाम पर होना था। इसके लिए 19 जून 2025 को जोन-1 कार्यालय में आवेदन किया गया था। म्युटेशन की फाइल बाबू मनोज आनंद को सौंपी गई।

आरोप है कि बाबू ने 15 जुलाई को आवेदक को बुलाया और काम जल्दी कराने के बदले 50 हजार रुपए की मांग की। बातचीत में सौदा 40 हजार रुपए में तय हुआ। वीडियो में बाबू यह कहते सुना गया कि, “भाई, रकम ऊपर तक जाती है, मैं अकेले नहीं रखता।” आरोप है कि 10 हजार रुपए की पेशगी अकेले नहीं रखता।” आरोप है कि 10 हजार रुपए की पेशगी भी दी गई, हालांकि यह हिस्सा वीडियो में स्पष्ट नहीं है।

बाबू ने कहा था – ब्लैकमेल करने की कोशिश

मनोज आनंद ने खुद पर लगे आरोपों को गलत बताया है। उनका कहना है कि उन्हें बदनाम करने और ब्लैकमेल करने की मंशा से यह वीडियो बनाया गया। उन्होंने कहा कि उनके पास भी एक ऑडियो रिकॉर्डिंग है, जिसमें असलियत सामने आ जाएगी। बाबू ने जोनल अफसर को अपना लिखित पक्ष भी सौंप दिया है।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *