Diversion plan in Ghaziabad due to Kanwar Yatra | कांवड़ यात्रा के चलते गाजियाबाद में डायर्जन प्लान: शाहर से लेकर मंदिरों तक संभलकर निकलें, कई जगह 4 पहिया वाहन भी प्रतिबंधित – Ghaziabad News
दिल्ली रोड पर अपने गंतव्य को बढ़ते शिवभक्त।
कावड़ यात्रा के मद्देनजर ट्रैफिक पुलिस का डायवर्जन प्लान लागू है। एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद के अनुसार डायवर्जन 25 जुलाई तक प्रभावी रहेगा। ऐसे में शहर में संभलकर निकलें। कई स्थानों पर जाम की समस्या है। आज सावन माह का दूसरा सोमवार है। जहां मंदिर
.
दिल्ली से आने वाले वाहन:
- दिल्ली की ओर से आने वाले भारी वाहनों लोनी बॉर्डर, तुलसी निकेतन बार्डर, सीमापुरी बॉर्डर, आनन्द विहार बॉर्डर का गाजियाबाद शहर में प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबन्धित रहेगा, ऐसे वाहन जिनका गंतव्य स्थल हरिद्वार, अमरोहा, मुरादाबाद, लखनऊ आदि है, वो रोड नंबर 56 चौधरी चरण सिंह मार्ग का प्रयोग कर यूपी गेट (गाजीपुर बॉर्डर) से गाजियाबाद में प्रवेश कर राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या – 09 का प्रयोग करते हुए डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- बागपत की तरफ से आने वाले वाहन जिन्हें दिल्ली की ओर जाना है, ट्रोनिका सिटी, सोनिया विहार दिल्ली होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- लोनी बॉर्डर से लोनी कस्बे की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
हापुड़ बुलंदशहर की तरफ से आने वाले वाहन
- हापुड़ बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहनों का डासना पुल, लाल कुआ, आत्माराम स्टील प्लान्ट तिराहा से गाजियाबाद शहर की ओर परिचालन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा, ऐसे वाहन जिनका गंतव्य स्थल दिल्ली है, ये सभी वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 09 का प्रयोग करते हुए अपने गंतव्य को जायेंगे।
- संतोष मेडिकल कट जल निगम टी-पॉइंट से नई लिंक रोड पर मेरठ तिराहा की ओर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- गौर ग्रीन, खोड़ा, कालापत्थर, सेक्टर 62, छिजारसी, कनावनी पुस्ता से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-09 होते हुए इन्द्रापुरम क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।
- गंगनहर पटरी कांवड़ मार्ग पाइपलाइन मार्ग, राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 34 (पूर्व में NH 58) एवं दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे पर भारी वाहनों का परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे पर कुडंली व पलवल की ओर से आने वाले सभी प्रकार के भारी वाहन दुहाई उतार से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या- 34 (पूर्व में एनएच-58) पर नहीं उतर सकेंगे।
मोदीनगर की तरफ नहीं आ सकेंगे वाहन
- हापुड़ भोजपुर से आने वाले वाहनों का मोदीनगर की ओर परिचालन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
- सौर ऊर्जा मार्ग से साहिबाबाद अंडरपास होकर साहिबाबाद स्टेशन कट जीटी रोड की ओर वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।