Dr. Ambedkar’s statue was vandalized in Prayagraj | प्रयागराज में डॉ. आंबेडकर की प्रतिमा तोड़ी: दलित समाज में आक्रोश, सड़क जाम कर जताया विरोध – Prayagraj (Allahabad) News


प्रयागराज के फूलपुर थाना क्षेत्र के कोड़ापुर गांव में सोमवार सुबह उस समय तनाव फैल गया,जब गांव में स्थापित डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ अराजक तत्वों ने तोड़कर नहर में फेंक दिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही दलित समाज के लोगों में भारी आक्रोश फै

.

डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर नहर में फेंक दिया।

डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को तोड़कर नहर में फेंक दिया।

गांव के नाराज ग्रामीणों ने सड़क पर उतरकर जाम लगा दिया और आरोप लगाया कि कुछ असामाजिक तत्व समुदाय विशेष को भड़काने की कोशिश कर रहे हैं। प्रदर्शनकारी दोषियों की गिरफ्तारी और नई प्रतिमा स्थापित किए जाने की मांग कर रहे थे।

सूचना पर फूलपुर थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कराने का प्रयास किया। थाना प्रभारी ने मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया। अधिकारियों की समझाइश के बाद ग्रामीणों ने सड़क जाम समाप्त कर दिया।

फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है और प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि दोषियों को चिन्हित कर शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *