Elderly man dies in road accident in Ayodhya | अयोध्या में सड़क हादसे में बुजुर्ग की मौत: सड़क पार करते समय कार ने मारी टक्कर, सफीपुर के ट्रामा सेंटर में गई जान – Sohawal News
राजेंद्र कुमार तिवारी | सोहावल10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शव।
अयोध्या में सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। रौनाही थाना क्षेत्र के ग्राम सफीपुर निवासी 60 वर्षीय रामकेवल नेशनल हाईवे पार कर रहे थे। इसी दौरान अयोध्या से लखनऊ जा रहे एक चार पहिया वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल रामकेवल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उनकी स्थिति गंभीर देखते हुए ट्रामा सेंटर अयोध्या रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मृतक के भतीजे रवि कुमार ने बताया कि उनके चाचा खेतों की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। रौनाही के उप निरीक्षक हरे कृष्णा के अनुसार दुर्घटना में शामिल वाहन की पहचान की जा रही है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने के बाद केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।