In BHU, the life of an old man returned in just 30 seconds | BHU में महज 30 सेकेंड में लौटी बुजुर्ग का जान: टीवी चेस्ट वार्ड जांच कराने जाते समय चक्कर खाकर गिरे, डाक्टर ने दिया CPR – Varanasi News


सर सुंदरलाल चिकित्सालय वाराणसी के आयुर्वेद विभाग में एक 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग मरीज को उनके परिजन टीवी चेस्ट वार्ड में जांच हेतु ले जा रहे थे। तभी अचानक मरीज को चक्कर आ गया और वह वहीं बरामदे में गिर पड़े। बुजुर्ग की हालत इतनी नाजुक हो गई कि

.

घटना की सूचना मिलते ही ओपीडी का एक कर्मचारी दौड़ता हुआ संज्ञाहरण वेदनाहर विभाग (ओपीडी नंबर 15) में पहुंचे, जहां प्रोफेसर के.के. पाण्डेय उपस्थित थे। जैसे ही उन्हें बुजुर्ग की गंभीर स्थिति की जानकारी मिली, उन्होंने बिना एक पल गंवाए तुरंत घटनास्थल की ओर रुख किया। प्रो. पाण्डेय ने देखा कि मरीज अचेत अवस्था में पड़ा है, सांस नहीं ले रहा और हृदय गति भी रुक चुकी है।

30 सेकेंड में बुजुर्ग को लौटा जान

उन्होंने बिना किसी देरी के वहीं फर्श पर बैठकर बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) के तहत सीपीआर देना शुरू कर दिया। महज 30 सेकंड के भीतर ही रोगी में हलचल दिखाई देने लगी और उसकी सांस तथा चेतना लौट आई। इसके बाद प्रो. पाण्डेय ने तत्परता दिखाते हुए अपने रेजिडेंट डॉक्टर को बुलाकर मरीज को ट्रॉली पर लिटवाया और आयुर्वेदिक ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर ऑक्सीजन की व्यवस्था करवाई। प्राथमिक उपचार के बाद जब बुजुर्ग की स्थिति सामान्य हुई, तो परिजन उन्हें इमरजेंसी ओपीडी लेकर गए।

यह कोई पहली बार नहीं है जब प्रो. पाण्डेय ने ऐसी मानवसेवा का परिचय दिया हो। करीब 6 माह पूर्व भी, कायचिकित्सा ओपीडी नंबर 22 के सामने एक 22 वर्षीय छात्रा बेहोशहोकर गिर गई थी, तब भी प्रो. पाण्डेय ने मौके पर पहुंचकर उसे सीपीआर देकर जीवनदान दिया था।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *