Mirzapur’s Government Engineering College will start from 14th August | मिर्जापुर का राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज 14 अगस्त से शुरू: कैबिनेट मंत्री ने किया निरीक्षण, बालिका छात्रावास 10 दिन में होगा तैयार – Mirzapur News
Nitin Kumar Awasthi | मिर्जापुर7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उत्तर प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा एवं उपभोक्ता मामले के मंत्री आशीष पटेल ने सोमवार को मिर्जापुर स्थित राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया। मंत्री ने प्रशासनिक भवन में एडमिशन ऑफिस, कंट्रोलर सिस्टम रूम और फाइनेंस ऑफिसर्स रूम का जायजा लिया।
शैक्षणिक भवन में उन्होंने कक्षाओं और लैब का निरीक्षण किया। मंत्री ने निर्माणाधीन बालिका छात्रावास की प्रगति भी देखी। उन्होंने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर सभी कक्षों की फिनिशिंग पूरी की जाए। इससे अगस्त में शुरू होने वाली कक्षाओं में छात्रों को कोई असुविधा न हो।

प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि 204 छात्राओं के लिए छात्रावास का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। 10 दिनों में इसे रहने योग्य बना दिया जाएगा। 31 जुलाई को सोनभद्र इंजीनियरिंग कॉलेज से छात्रों की शिफ्टिंग होगी। 14 अगस्त से नए भवन में शैक्षणिक कार्य शुरू हो जाएगा।

मंत्री ने कॉलेज के सुरेकापुरम की तरफ बाउंड्री वॉल का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।