Unique devotion to Shiva in Saavan | सावन में अनूठी शिव भक्ति: हरिद्वार से पैदल चलकर दूधेश्वरनाथ पहुंचा श्रद्धालु, कंधे पर शिव की प्रतिमा लेकर कर रहा यात्रा – Ghaziabad News
प्रथम कुमार | गाजियाबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

गाज़ियाबाद के प्राचीन दूधेश्वरनाथ मंदिर में सावन के दूसरे सोमवार को भक्तों की उमड़ी भीड़ में एक श्रद्धालु की भक्ति ने सबका ध्यान खींचा। हरिद्वार से पैदल यात्रा कर रहे गौरव नाम के इस भक्त ने अपने कंधों पर शिवलिंग को स्थापित कर यात्रा का संकल्प लिया है।
गौरव पिछले पांच दिनों से लगातार यात्रा कर रहे हैं। वे दिन में शिविरों में विश्राम करते हैं और रात में अपनी यात्रा जारी रखते हैं। उनकी यह यात्रा लगभग 250 किलोमीटर की है।
दूधेश्वरनाथ मंदिर में आधी रात से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। मंदिर परिसर ‘हर हर महादेव’ और ‘बम बम भोले’ के जयकारों से गुंजायमान रहा। मंदिर की विशेषता है कि यहां स्वयंभू शिवलिंग प्रकट हुआ था। मान्यता है कि रावण और उनके पिता ने भी यहां पूजा-अर्चना की थी।
मंदिर प्रशासन और पुलिस ने श्रद्धालुओं की सुरक्षा, स्वास्थ्य और जलपान की पूरी व्यवस्था की। गौरव ने मंदिर में जलाभिषेक किया और अपनी यात्रा आगे बढ़ा दी। उन्होंने कहा कि यह यात्रा उनकी भक्ति और तपस्या का प्रतीक है।