UP: Neighbor murdered in minor dispute | मामूली विवाद में पड़ोसी की हत्या: लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से वारदात, फतेहपुर पुलिस ने आरोपी को दबोचा – Fatehpur News
राम चंद्र सैनी | फतेहपुर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

फतेहपुर में एक मामूली विवाद ने खूनी वारदात का रूप ले लिया। खागा कोतवाली क्षेत्र के कल्लनपुर मजरे सलेमपुर गांव में 10 जुलाई की शाम को रजोले ने अपने पड़ोसी शिव कुमार पर लाठी-डंडे और कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल शिव कुमार को परिजन नजदीकी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी रजोले के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया।
खागा कोतवाली प्रभारी राजेश कुमार सिंह के मुताबिक, वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी रजोले को पुलिस ने गांव के बाहर हाइवे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी भी बरामद कर ली है। आरोपी को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।