Varanasi News 48 turtles caught at Varanasi Cantt station, one arrested | वाराणसी कैंट स्टेशन पर पकड़े गए 48 कछुए, एक गिरफ्तार: पश्चिम बंगाल ले जाना था माल, प्लेटफार्म नंबर-9 पर घूम रहा था संदिग्ध – Varanasi News
जीआरपी कैंट रेलवे स्टेशन को मिली बड़ी सफलता। एक व्यक्ति प्रतिबंधित कछुओं संग गिरफ्तार।
वाराणसी के कैंट रेलवे स्टेशन की जीआरपी ने एक व्यक्ति के पास से 48 कछुए बरामद किए हैं। ये कछुए वो जौनपुर के शाहगंज स्टेशन से लेकर पश्चिम बंगाल जा रहा था। वाराणसी में किसी ट्रेन से आकर वह दून एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। जब उसकी गतिविधियां देखकर पुलि
.
प्लेटफार्म नंबर-9 पर घूम रहा था संदिग्ध जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया- हमें सीसीटीवी रूम से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति प्लेटफार्म नंबर-9 पर दो पिट्ठू बैग के साथ घूम रहा है। जिसकी हरकतें संदिग्ध हैं। इसपर तत्परता दिखाते हुए उस स्थान पर पहुंचकर संबंधित व्यक्ति को हिरासत में लेकर जीआरपी थाने लाया गया। यहां उसका नाम पूछा गया तो उसने अपना सुधांशु मोहन भवाल निवासी पश्चिम बंगाल बताया।
पिट्ठू बैग में मिला 48 कछुआ जीआरपी इंचार्ज ने बताया- इसके पास दो पिट्ठू बैग थे। उनकी जमा तलाशी ली गई तो दोनों में कुल 48 कछुए बरामद हुए। इस बाबत जानकारी चाहिए गई तो वह ठीक जवाब नहीं दे पाया। ऐसे में प्रतिबंधित पशु अधिनियम के तहत उसे हिरासत में लिया गया है। फिलहाल वन विभाग की टीम उससे पूछताछ कर रही है। पूछताछ में उसने बताया है कि वह यह कछुआ लेकर शाहगंज से वाराणसी पहुंचा था और अब उसे कोलकाता जाना है।
वन विभाग कर रहा है पूछताछ जीआरपी इंचार्ज ने बताया- वन विभाग की टीम फिलहाल तस्कर से पूछताछ कर रही है। अभी तक इन कछुओं की अनुमानित कीमत नहीं मिल सकी है। साथ ही पकड़े गए व्यक्ति का कोई आपराधिक रिकार्ड नहीं मिल रहा है। उसने पूछताछ में बताया है कि वह कई बार कछुओं को पश्चिम बंगाल के जा चुका है।