1 accused arrested in religious conversion case in Vindhyachal | विंध्याचल में धर्म परिवर्तन मामले में 1 आरोपी गिरफ्तार: यीशु दरबार के नाम पर चल रहा धर्म परिवर्तन का खेल, आरोपियों को भेजा जेल – Mirzapur News


नितिन कुमार अवस्थी | मिर्जापुर4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मिर्जापुर के विंध्याचल थाना पुलिस ने धर्म परिवर्तन मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। मंगलवार को पकड़े गए तीसरे आरोपी की पहचान लोहदी कलां भुजवा निवासी विजय कुमार के रूप में हुई है।

यह मामला 22 जून को दर्ज हुआ था। जब भतड़ा थाना जिगना निवासी विनय प्रताप सिंह ने बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस मामले को उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम 2021 के तहत दर्ज किया गया।

इससे पहले पुलिस 23 जून को एक नाबालिग समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। यह मामला यीशु दरबार के नाम पर चल रहे धर्म परिवर्तन से जुड़ा है। उप-निरीक्षक आनंद शंकर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर विजय कुमार को गिरफ्तार किया। कानूनी कार्यवाही के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

जांच में सामने आया कि धर्मेंद्र कुमार नाम का एक आरोपी, जो मूल रूप से चंदौली जिले के नौगढ़ का रहने वाला है। 2003 में एक ट्रस्ट के नाम पर विंध्याचल थाना क्षेत्र के डेगहा कलना गहरवार में जमीन खरीदी थी।



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *