5 cartridges recovered from a B.Tech student in Noida Metro Found in a bag during scan at Electronic City Metro station, said they were in a polythene bag in the park | नोएडा मेट्रो में बीटेक स्टूडेंट से मिले 5 कारतूस: इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर स्कैन के दौरान बैग में मिले, बोला पार्क में पालीथीन में थे – Noida (Gautambudh Nagar) News
नोएडा के सेक्टर-62 के पास इलेक्ट्रानिक सिटी मेट्रो स्टेशन
सेक्टर-63 स्थित इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर एक बार फिर यात्री के पास से कारतूस मिलने का मामला सामने आया है। गाजियाबाद निवासी बीटेक के छात्र के बैग से 19 जुलाई को पांच कारतूस मिले हैं। पकड़े जाने पर सेक्टर-63 थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी
.
पुलिस ने बताया कि 19 जुलाई की शाम इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर तैनात स्टेशन कंट्रोलर राम किशोर सिंह ने सूचना दी कि एक युवक के बैग से पांच कारतूस बरामद हुए हैं। सूचना पर पुलिस टीम पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया।
युवक की पहचान गाजियाबाद के विजय नगर निवासी यश के रूप में हुई। पुलिस के मुताबिक युवक के पास से पांच कारतूस बरामद हुए हैं। सभी कारतूस की पेंदी पर 8एमएमकेएफ लिखा था। पांचों कारतूस की पेंदी पर चोट के निशान बने हुए थे। देखने से कारतूस काफी पुराने थे।
पार्क में पालीथीन में मिले थे कारतूस पूछताछ में युवक ने पुलिस को बताया कि वह बीटेक का छात्र है। उसे यह कारतूस कुछ दिन पहले गाजियाबाद के एक पार्क में पालीथीन में रखे हुए मिले थे, उसने इन्हें बैग में रख लिया था। वह सेक्टर-63 स्थित एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। मेट्रो में बैग लेकर जाने के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को जमानत पर छोड़ दिया, लेकिन यह पता लगाने में जुटी है कि अवैध कारतूस रखने के पीछे युवक की कोई और मंशा तो नहीं।
पहले भी मिला था कारतूस 16 जुलाई को दिल्ली निवासी एक महिला के बैग से नौ एमएम का कारतूस इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन पर चेकिंग के दौरान बरामद हुआ था। हालांकि महिला का कहना था कि उसे कारतूस के बारे में कोई जानकारी नहीं है।