A 13-year-old disabled girl was gang-raped in Lucknow | लखनऊ में 13 साल की दिव्यांग बच्ची से गैंग रेप: पड़ोस के तीन युवक बहला फुसलाकर साथ ले गए, सुबह घायल अवस्था मिली – Lucknow News
लखनऊ के हजरतगंज इलाके में 13 साल की दलित दिव्यांग बच्ची से तीन युवकों ने गैंग रेप किया। पीड़िता की बहन ने मंगलवार सुबह घायल अवस्था में देखकर पूछताछ कि तो घटना का पता चला। बच्ची ने इशारे से आरोपी लड़कों की पहचान की। पीड़िता की बहन की शिकायत पर हजरतगंज
.
हजरतगंज निवासी 13 साल की दिव्यांग किशोरी अपने परिवार के साथ रहती है। किशोरी की बड़ी बहन ने बताया कि सोमवार रात परिवार खाना खाकर सो गया। इस दौरान पड़ोस में रहने वाले तीन लड़के छोटी बहन को बहसा फुसलाकर अपने साथ ले गए और गैंग रेप किया। इसके बाद घर के पास ही छोड़ दिया।
आरोपियों को चिन्हित कर तलाश में लगी पुलिस
किशोरी चुपचाप घर आकर लेट गई। अगली सुबह उसके कपड़े पर खून के निशान व चोट के निशान देखकर बहन ने जानकारी ली। इस पर उसने इशारे से घटना की जानकारी दी। पूरी जानकारी करने के लिए उसे लड़कों को दिखाया तो इशारे से ही पहचान कर ली। इसके बाद बहन ने हजरतगंज थाने में जाकर मुकदमा दर्ज कराया।
मामले में एसीपी हजरतगंज ने बताया कि बच्ची दिव्यांग है, उसकी निशानदेही पर आरोपियों को चिन्हित किया गया है। सीसीटीवी की मदद से ये पुष्ट किया जा रहा है आरोपी वहीं हैं या नहीं। बच्ची सही से कुछ बता नहीं पा रही है। ऐसे में पूरी तरह कंफर्म होने पर आरोपितों को जेल भेजा जाएगा। बच्ची ने अपनी बहन को रास्ता बताया है, उसी रास्ते के कैमरों को देखा जा रहा है। कई अन्य संदिग्ध भी चिन्हित किए गए हैं। जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।
कुछ दिन पहले चार साल की बच्ची से हुआ था रेप
लखनऊ में 4 साल की बच्ची के साथ स्कूल वैन के ड्राइवर ने रेप किया। बच्ची रोते हुए घर पहुंची। मां के पूछने पर मासूम ने बताया- स्कूल से लौटते समय वैन वाले अंकल ने गंदी हरकत की। परिजन ने तुरंत स्कूल में शिकायत की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। घटना 14 जुलाई की है।
वारदात के बाद आरोपी ड्राइवर ने मां-बेटी को जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद मां ने 17 जुलाई को थाने में एप्लिकेशन दी। पुलिस ने बच्ची का मेडिकल कराया। रिपोर्ट में रेप की पुष्टि हुई। 18 जुलाई को पुलिस ने आरोपी वैन ड्राइवर मोहम्मद आरिफ को गिरफ्तार कर लिया।